सांसद ने किया बीडीए में हेल्प डेस्क का उद्घाटन

 

                            (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। बस्ती विकास प्राधिकरण मानचित्र निस्तारण कैम्प का उद्घाटन फीता काट कर सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बीडीए कार्यालय में किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि अब नक्शा पास कराना आसान हो गया है तथा आनलाइन आवेदन करके एवं बिना प्राधिकरण कार्यालय आये अपना नक्शा पास करा सकता है, सारी सूचना सही होने पर 15 दिन में नक्शा पास हो जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद के सभी 25 वार्ड में मानचित्र शिविर का आयोजन किया जायेंगा। कोई भी व्यक्ति शिविर में आ करके अपना नक्शा दुरूस्त करा सकता है। विशेष रूप से बीडीए से नोटिस प्राप्त व्यक्ति इन शिविरों में अवश्य भाग लें।
उन्होंने बीडीए सचिव गुलाब चन्द्रा को निर्देशित किया है कि प्रत्येक वार्ड में शिविर की तिथि एंव स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट www.upbpas.in पर लागिंन करें।
 इसके पश्चात् सांसद एवं जिलाधिकारी ने मूडघाट स्थित मानचित्र शिविर का भ्रमण किया। यहॉ पर एक व्यक्ति जिसको बीडीए से नोटिस प्राप्त हुआ था, उपस्थित हुआ और उसकी सुनवाई की गयी। इस अवसर पर बीडीए सचिव गुलाब चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता पंकज पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित