मीडिया दस्तक का स्थापना दिवस कल
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.)। मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क प्रा. लि. का आठवाँ स्थापना दिवस स्थानीय ब्लाक रोड पर स्थित सिमरन पैराडाइज में कल 11 सितम्बर रविवार को दिन में साढ़े ग्यारह बजे से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए सम्पादक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ बस्ती राजेश प्रजापति होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक बस्ती के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि रिदम एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. श्रेया व उमाशंकर पटवा होंगे। उन्होंने सभी मित्रों, शुभचिन्तकों और पत्रकारों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि सभी की गरिमामयी उपस्थिति साफ सुथरी, ईमानदार, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता को ताकत देगी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था में योगदान देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जीशान हैदर रिजवी, बीपी लहरी, डॉ. अनिल मौर्य, दिलीप श्रीवास्तव, डॉ अजीत श्रीवास्तव, अनूप बरनवाल, मुकेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं मुन्ना जायसवाल प्रमुख हैं। इन सभी लोगों को कार्यक्रम में स्वागताधिकारी बनाया गया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628