खैर साहब, बेगम साहिबा मैरेज हाल, लॉन का सात अगस्त को शिलान्यास कराएंगे मो. अकरम
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। बेगम साहिबा, खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये बेगम साहिबा, खैर साहब मैरेज हाल एवं लॉन तथा चार मंजिला रिहायशी मकान के निर्माण हेतु शिलान्यास रविवार 7 अगस्त को दिन में 11 बजे जीआईसी ग्राउंड केे सामनेे स्थित पेट्रोल पम्प केे पीछेे खाली पड़ी जमीन पर होगा।
यह जानकारी देते हुये अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ 38 के मुतवल्ली मो0 अकरम खां ने बताया कि निर्माण का शिलान्यास सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के चेयरमैन जफर फारूकी, न्यायमूर्ति कलीमुल्लाह खान एवं द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किया जायेगा। बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एस.एन. पाण्डेय, विकास प्राधिकरण के सचिव गुलाब चन्द्रा, पूर्व जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले, वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता सुन्नी सेन्ट्रल बोर्ड इलाहाबाद पुनीत गुप्ता, मुख्य सचिव रेशम नियोजन सुरेश चन्द्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा. दीपेन्द्रनाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी रूधौली आनन्द श्रीनेत्र, आलोक सिंह अंशू, मेजर नसीर खां और सांसद प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद शुक्ल को आमंत्रित किया गया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628