बस्ती: आनर किलिंग में प्रेमी प्रेमिका की मौत का खुलासा, तीन गिरफ्तार
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती जिले में एक युवक की हत्या कर लाश खेत में फेंक दिये जाने और उसकी प्रेमिका की भी मौत हो जाने के बाद आनन फानन में शव को दफन कर दिये जाने के मामले का खुलासा आनर किलिंग के रुप में हुआ है। मामला रूधौली थाने के पड़रिया चेत सिंह गांव का है। इस हत्याकांड में थाना रुधौली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि गत सत्ताईस अगस्त को उक्त गांव निवासी सन्दीप पुत्र रामफेर ने पुलिस को फोन करके पुलिस को सूचना दी थी कि उसके भाई अंकित को तीन लोगों ने मारकर गन्ने के खेत में फेंक दिया है। इस सूचना पर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को जांच में पता चला कि जिस युवक की लाश हत्या कर फेंकी गई थी, उसका उसी गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग अलग समुदाय से थे। उसी दिन सुबह उस लड़की की भी मौत हो गई थी और परिवार वालों ने उसका अन्तिम संस्कार कर दिया था। थाना रुधौली पुलिस, स्वाट टीम व संर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुअसं. 210/22 धारा 302, 201, 34 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2) (V) में वाछित तीन अभियुक्तों को 29 अगस्त दिन में करीब पौने बारह बजे हनुमानगंज से बस्ती बांसी मार्ग पर कोहरा नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र, इंस्पेक्टर मनोहर लाल, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी विशुनपुरवा रितेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक शशिकांत, रूधौली थाने के हेका. राम नरेश पासवान, अभय कुमार, का. अभिलाष प्रताप सिंह, राजू यादव, नर्वदेश्वर कुमार, जयप्रकाश, महिला का. आँचल गौड़, स्वाट टीम के का. धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार, सुधीर शर्मा, धीरज यादव, अरविंद यादव, एवं किशन सिंह, सर्विलांस सेल के का. हिन्दे आज़ाद, जनार्दन और सत्येंद्र सिंह शामिल रहे।आनर किलिंग के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस टीम ने रूधौली थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया चेतसिंह निवासी मजीबुल्लाह के करीब 30 वर्षीय पुत्र इरसाद और करीब 24 वर्षीय इरफान तथा इसरार पुत्र हफीजुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पत्रकारों को विस्तार से पूरी जानकारी दी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628