अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

 

                          (बृजवासी शुक्ल) 

गोरखपुर। स्थानीय शहर में संचालित एक अस्पताल संचालक ने अपने यहां काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट से रेप किया। रिसेप्शनिस्ट ने विरोध किया, तो उसे बुरी तरह पीटा। उसने रात करीब एक बजे सैलरी देने के बहाने रिसेप्शनिस्ट को अपने केबिन में बुलाया था। घटना शाहपुर इलाके के पादरी बाजार स्थित 'न्यू लाइफ हॉस्पिटल' की है। इसी बीच अस्पताल का एक कर्मचारी वहां आ गया। उसे देख मालिक ने युवती को केबिन से बाहर धक्का दे दिया। इसके बाद रिसेप्शनिस्ट पूरी रात एक कमरे में बैठकर रोती रही। रविवार 21 अगस्त को परिवार के लोगों के साथ युवती ने शाहपुर थाने पहुंचकर शिकायत की।

इंस्पेक्टर शाहपुर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया, ''रिसेप्शनिस्ट की शिकायत पर लाइफ हॉस्पिटल मालिक मणि पांडेय के खिलाफ रेप और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है।''

 पीड़िता ने बताई कहानी 

पीड़िता ने बताया कि मैं गोरखपुर के एक गांव की रहने वाली हूं। मेरे पिता बाहर रहकर जॉब करते हैं। मैं अपने भाई-बहनों और मां के साथ गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर रहती हूं। परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। इसीलिए मैं पढ़ाई के साथ शाहपुर के पादरी बाजार में 'न्यू लाइफ हॉस्पिटल' में रिसेप्शनिस्ट का भी काम करती हूं। यहां मेरी सैलरी 8500 रुपए है। मगर, 6 महीने से अस्पताल मालिक मणि पांडेय सैलरी नहीं दे रहे हैं। जब भी उनसे कोई सैलरी मांगता, तो कभी एक हजार तो कभी 500 रुपए दे देते और कहते कि अभी इसी से काम चला लो। बाकी का पैसा बाद में दूंगा। मुझे अपनी कॉलेज की फीस जमा करनी थी, इसलिए मैं कई दिनों से उनसे अपनी सैलरी मांग रही थी।

       नाइट शिफ्ट में कर रही थी ड्यूटी

घटना 20 अगस्त शनिवार की है। मेरी नाइट शिफ्ट थी। मैं ड्यूटी पर थी। तभी मणि पांडेय ने मुझे अपने केबिन में बुलवाया। उस वक्त मैं किसी काम में बिजी थी, इसलिए नहीं जा सकी। करीब एक घंटे के दौरान उसने मुझे कई बार बुलवाया। कभी वो किसी स्टाफ को भेजता, तो कभी अस्पताल के इंटरकाम फोन पर कॉल करता। उसने बताया कि 

रात एक बजे जब मैं फ्री हुई तो उसके केबिन में गई। उसने मुझे 500 रुपए देते हुए कहा कि तुम्हें पैसों की जरूरत थी, यह 500 रुपए रख लो। मैंने कहा, सर इसमें क्या होगा। इतने महीने की सैलरी आपने नहीं दी है। मुझे अपनी फीस जमा करनी है। अगर आप सैलरी नहीं देंगे, तो मैं काम नहीं कर पाउंगी।'' इस पर मणि पांडेय ने कहा कि सैलरी तो मैं किसी को नहीं देता हूं। जो ज्यादा बोलता है, उसे मारकर ठीक भी कर देता हूं। चाहो तो अस्पताल में किसी से पूछ लो। इतना कहते हुए मणि पांडेय ने मेरे बाल पकड़ लिए और मुझे केबिन की मेज पर पटकर जबरदस्ती मेरे साथ रेप किया। मैंने विरोध किया, तो उसने मुझे बुरी तरह पीटा। साथ ही धमकी भी दी कि अगर यह बात मैंने किसी को बताई तो अच्छा नहीं होगा।
इस दौरान अस्पताल का एक स्टाफ ​केबिन की तरफ आ रहा था। मणि पांडेय ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी में उसे आता देख लिया और डर कर मुझे छोड़ दिया। उसके छोड़ते ही मैं केबिन से निकल कर भाग गई। फिर खुद को अस्पताल के एक कमरे में बंद कर लिया। पूरी रात मैं अकेली अस्पताल में ही बैठी रोती रही। थोड़ी देर बाद मैंने इसकी जानकारी अपने मामा को दी। इस पर मामा ने कहा, तुम सुबह होते ही घर पहुंचो, मैं भी आता हूं। सुबह जैसे ही थोड़ा उजाला हुआ, मैं अस्पताल से निकल गई और अपने घर पहुंची। घर पर परिवार के लोगों को इसके बारे में बताया। सभी लोग परेशान हो गए। इसके बाद मैं रविवार शाम अपने परिवार के लोगों के साथ शाहपुर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने मेरा एप्लिकेशन ले लिया और कहा, रात में केस दर्ज कर लिया जाएगा। सुबह आकर एफआईआर की कॉपी ले जाना।

   एक और महिला कर्मचारी से की थी छेड़खानी

इस मामले के सामने आते ही अस्पताल की एक और महिला कर्मचारी अस्पताल मालिक मणि पांडेय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि अस्पताल मालिक उसके साथ भी काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। हालांकि अभी महिला ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।

सोमवार 22 अगस्त की शाम पुलिस अस्पताल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि अस्पताल मालिक मणि पांडेय फरार हो गया है। उधर, पुलिस की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जांच भी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि अस्पताल बिना लाइसेंस के अवैध रुप से चल रहा था।

        ➖   ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत