दुधारा : एटीएम कार्ड स्वैपिंग गिरोह केे 5 गिरफ्तार,सर्वेश राय ने किया गिरफ्तार : एसपी ने दिया 10 हजार ईनाम

 

                           (अर्जुन सिंह) 

संतकबीरनगर (उ.प्र.)। जिले दुधारा पुलिस द्वारा जालसाजी कर एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक दुधारा सर्वेश राय ने बताया कि अभियुक्तों के पास से एक कार, एक अपाची, 60 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के बदले हुए), एक लेपटॉप, एक एटीएम क्लोनिंग डिवाइस, एटीएम में प्रयुक्त दो चिमटा, पांच प्लास्टिक पेंच, एक एटीएम लॉकर खोलने वाली चाभी तथा 84 हजार 7 सौ रु. बरामद किए गये हैं। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने पुलिस को दस हजार ईनाम की घोषणा की है।

 अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर. के. भारद्वाज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला संतोष कुमार मिश्र व सर्विलांस सेल हे. का. अनूप राय की संयुक्त टीम द्वारा बस्ती कोतवाली के सुपेलवा निवासी सुशील सोनी पुत्र दिनेश चन्द्र सोनी, महराजगंज के घुघली थाने के रवर्डसर निवासी सतीश कुमार उर्फ संदीप उर्फ सुख्खल पुत्र विभूति, गोपालगंज बिहार के पुरानी चौक नोनिया टोला निवासी अमित कुमार महतो पुुत्र स्व. राजा महतो एवंं राजेश कुमार उर्फ राजा पुत्र सुदामा प्रसाद तथा गोपालगंजके ही मीरगंंज थाने के सुगवनिया निवासी सिकन्दर कुमार यादव पुत्र नन्दजी यादव कोो कस्बा लोहरौली के एटीएम से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुधारा सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक बेलहर कला संतोष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक बृजमोहन सिंह, हे. का. ओमप्रकाश, रमेश यादव, का. विशाल सिंह, अरविन्द, अनूप, नितीश कुमार, मुकेश, चालक का. दीनदयाल सिंह, सर्विलांस टीम के हे. का. अनूप राय व का. प्रदीप कुशवाहा शामिल रहे। इन्सपेक्टर सर्वेश राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सतीश कुमार उर्फ सुख्खल के पास से एक टाइगर रिसार्ट (नेपाल) का स्वैप कार्ड बरामद किया गया है। इसके अलावा एक हुंडई कार xcent (गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं. UP32JN 8710 है) बरामद की गई है, जिस पर वर्तमान में गाड़ी का कूटरचित रजि. नं. UP51JN 8710 लगाया था।
            अपराधियों का आपराधिक इतिहास 
अभियुक्त सुशील सोनी के ऊपर चार आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके ऊपर कोतवाली बस्ती में मुअसं. 42 / 2020 पर आईपीसी की धारा 419, 420,  467,  468, 471 के अन्तर्गत, बस्ती के थाना सोनहा में मुअसं. 40 / 2022 पर आईपीसी की धारा 380 एवं 411 के अन्तर्गत, दुधारा सन्तकबीरनगर में मुअसं. 288 / 2022 पर आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 एवं 411 के साथ ही मुअसं. 285 / 2022 पर आईपीसी की धारा 420, 379 एवं 411 के अन्तर्गत दर्ज है।
अभियुक्त सतीश कुमार के ऊपर पांच मुकदमें दर्ज हैं। तीन मुकदमें महराजगंज जिले में और दो मुकदमें दुधारा सन्तकबीरनगर में दर्ज हैं। महराजगंज में मुअसं. 53 / 2017 पर आईपीसी की धारा 380, 411, 457 एवं मुअसं. 353 / 2017 पर आईपीसी की धारा 401 और मुअसं. 354 / 2017 पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/ 25 दर्ज है। इसके अलावा दुधारा सन्तकबीरनगर में मुअसं. 288 / 2022 पर आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 एवं 411 दर्ज है। इसके साथ ही दुधारा में ही मुअसं. 285 / 2022 पर आईपीसी की धारा 420, 379 एवं 411 दर्ज है।
 अभियुक्त सिकन्दर के ऊपर दो मुकदमें हैं। एक केस देवरिया में और एक केस दुधारा सन्तकबीरनगर में दर्ज है। दुधारा में मुअसं. 288 / 2022 पर आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 एवं 411 दर्ज है। देवरिया में मुअसं. 196 / 2022 पर आईपीसी की धारा 380, 420, 467, 468, 471 एवं 511 दर्ज हैै।

                  पूछताछ का विवरण 

  पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम पाँचों लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना सुशील सोनी है। हम लोग अपने आर्थिक भौतिक व बुनियादी लाभ हेतु जनपद सन्तकबीरनगर के अतरिक्त जनपद बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व उ. प्र. के अन्य शहरो में तथा बिहार राज्य में जाकर विभिन्न एटीएम मशीन पैसा निकालने के लिए आने वालो लोगों को मदद करने के नाम पर अपनी बातो में उलझाकर उनका एटीएम बदल कर उन्हें अपने पास मौजूद एटीएम कार्ड (जो निष्क्रिय है) को धोखे से दे देते है और तुरन्त वहाँ से दूसरे बाजार में जाकर उसके खाते में मौजूद धनराशि को चोरी से निकाल लेते हैं। इस प्रकार दिन भर में जो कमाई होती है उसको हम आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तों के पास से बरामद डिवाईस के बारे में पूछने पर बताया कि इससे हम एटीएम की क्लोनिंग का कार्य करते हैं तथा चिमटे को एटीएम मशीनों में चिप के साथ लगाकर विभिन्न खाताधारकों का डाटा प्राप्त कर लेते हैं और डेटा कि मदद से एटीएम की क्लोनिंग करके लोगों के खाते से पैसा निकाल लेते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि पांच जुलाई को सुशील सोनी व संदीप कुमार उर्फ सतीश उर्फ सुक्खल द्वारा बरामद हुंडई कार से गोरखपुर से मेहदावल होते हुए कस्बा सेमरियावां आये थे। वहां एक व्यक्ति जो एटीएम में पैसे निकालने के लिये घुसा हम दोनों लोग तुरंत उसके पीछे एटीएम के पीछे जाकर उसे मदद करने के बहाने अपनी बातों मे उलझाकर उसका पिन जान लिये तथा उसका एटीएम कार्ड बदलकर वहां से मेहदावल होते हुए गोरखपुर गये तथा रास्ते में नन्दौर में एटीएम से उसके खाते से 40,000 रू. निकाल लिये थे जिसमें हम दोनों लोग बीस - बीस हजार हिस्सा लिये थे।

इन अपराधियों ने छ: जुलाई को कस्बा सिकरीगंज गोरखपुर में एक व्यक्ति से पीएनबी का एटीएम कार्ड भी बदल लिए थे तथा उसके खाते से 28000 रू. निकाले थे। 24/25 जून को कस्बा हाटा कुशीनगर में एक एटीएम बदल लिए थे जिससे 32500 रू. निकाले थे। इस घटना में भी हम लोग एक साथ थे तथा धनराशि को बराबर बांटे थे। सोलह जून 16 जून को बिहार में क्रमश: बेतिया रेलवे स्टेशन चौक व पकड़ी मोड़ के पास एक एक कुल दो एटीएम बदले थे, जिसमें क्रमश: 16500 व 7500 रू. निकाले थे। इसके अतिरिक्त हम लोग गोरखपुर संत कबीर नगर बस्ती व कई स्थानो पर जाकर घटना कारित किये है । हुंडई गाड़ी से बरामद दो नं. प्लेटों के बारे में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गाड़ी का नंबर प्लेट बदल बदलकर तथा कभी कभी बिना नं. की गाड़ी लेकर घटना करने जाते हैं। इस समय जो नंं. प्लेट गाड़ी पर लगा है यह नं. प्लेट भी फर्जी है। इस गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं. यूपी 32 जेएन 8710 है। वर्तमान हम गाड़ी का फर्जी नं. यूपी 51 जेएन 8710 लगाये हैं तथा बरामद गाड़ी सुशील सोनी की है। बरामद अपाची ( बिना नम्बर प्लेट) के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त गाड़ी राजेश उर्फ राजा की है।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉन इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित