फूड कमिश्नर पर मार्केटिंग का काम छीनकर सप्लाई को देने का गम्भीर आरोप, लखनऊ में मार्केटिंग इंस्पेक्टर का धरना जारी

 

                        (बृजवासी शुक्ल) 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात विपणन शाखा के निरीक्षक व क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों द्वारा जवाहर भवन स्थित आयुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते 12 जुलाई मंगलवार से अपने अधिकारों की मांग को लेकर प्रदेश भर के मार्केटिंग इंस्पेक्टर अनिश्चित कालीन धरना देकर विरोध जता रहे हैं और सीएम योगी से मांग पूरी करने की गुहार लगा रहे हैं।

पिछले पांच दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जवाहर भवन स्थित फूड कमिश्नर दफ्तर में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है। 12 जुलाई मंगलवार से मार्केटिंग इंस्पेक्टर अपने अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलित हैं। खाद्य विभाग की विपणन शाखा के निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों (एएमओ) की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर के कर्मचारी आयुक्त कार्यालय के सामने गली में डेरा जमाए बैठे हैं। आरोप है कि जिन मूलभूत कार्यों के लिए उनकी तैनाती हुई है, उन्हें छीनकर सप्लाई इंस्पेक्टर को चालाकी से दे दिया गया है।
यूपी फूड ऐंड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर्स-ऑफिसर्स असोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने कहा कि विपणन शाखा के कर्मियों को काम करने के लिए मूलभूत संशाधनों की व्यवस्था की जाए। जहां-जहा से हमें हटाया गया है, वापस वहां पर शामिल किया जाए। कण्ट्रोल ऑर्डर दिया जाए ताकि वास्तविक अधिकारों का प्रयोग कर सकें। जब तक यह मांगें पूरी नहीं होतीं आन्दोलन चलता रहेगा। रेनू ने प्रमुख सचिव और खाद्य विभाग के आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों ही अधिकारी सप्लाई शाखा के प्रति बाध्य रहते हैं, यही कारण है कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर के अधिकारों को छीनकर आपूर्ति शाखा को देने काम किया जा रहा है।

       ई-पॉस मशीन में हुआ घोटाला

प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति पांडे ने कहा कि पीडीएस कांट्रोल ऑर्डर और सीएमआर कांट्रोल ऑर्डर तुरंत जारी किया जाए। उन्होंने आपूर्ति शाखा पर साजिशन कंट्रोल आर्डर से बाहर किए जाने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि पीडीएस सिस्टम में हजारों करोड़ का ई-पॉस मशीन घोटाला हुआ है। आंदोलन के पहले चरण में सोमवार को विपणन शाखा के 1200 निरीक्षक और एएमओ सामूहिक अवकाश पर रहे थे। विपणन कर्मियों ने पीडीएस सिस्टम में जहां-जहां आपूर्ति शाखा है, वहां-वहां विपणन शाखा को पीडीएस सिस्टम में शामिल करने की मांग की है।

     विपणन शाखा का कामकाज प्रभावित

खाद्य तथा रसद विभाग में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के पद पर तैनात लाल बहादुर गुप्ता ने कहा कि पीडीएस और सीएमआर कंट्रोल ऑर्डर जारी किए जाने का मौखिक आश्वासन दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने कहा कि कई बार आश्वासन मिला लेकिन मांगें कभी पूरी नहीं हुईं। जब तक शासन से लिखित आदेश जारी नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। असोसिएशन ने इसे लिखित रूप से जारी किए जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। बता दें कि इस आंदोलन के कारण प्रदेश भर में विपणन शाखा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बीते तीन दिनों से आंदोलन पर हैं।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित