खैर ट्रस्ट मुतवल्ली मो. अकरम खां पर जानलेवा हमला, बब्बू खान पर हमले का आरोप
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। खैर ट्रस्ट के मुतवल्ली, बेगम खैर ट्रस्ट के अध्यक्ष, प्रबंधक और कोषाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खां के ऊपर आज कुछ लागों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाइसेन्सी रिवाल्वर पास में रहने से वे बाल बाल बचे। मामला किरायेदारों के किराया बकाया और अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है। मो. अकरम ने पूरे घटनाक्रम के लिए हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू खान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि उनके ऊपर पहले से करोड़ों रुपये घोटाले का आरोप है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार असलहे, सरिये से लैस लगभग डेढ़ सौ लोगों ने अबुल खैर ट्रस्ट 38 के कार्यालय पर पहुँच मोहम्मद अकरम पर हमला किया। इस हमले में मोहम्मद अकरम बाल बाल बचे। लाईसेंसी रिवाल्वर ने मोहम्मद अकरम की जान बचा ली। मामले में मोहम्मद अकरम खां ने पुलिस व प्रशासन से जान माल की रक्षा और सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करवाकर गिरफ्तारी किए जाने की मांग किया है।मोहम्मद अकरम ने हमीदुल्लाह उर्फ बब्बू खान, अमानुल्लाह ईराकी सहित लगभग डेढ़ सौ लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। यह हमला अवैध कब्जेदारों और किरायदारों पर कार्यवाही करने के कारण किया गया है। मोहम्मद अकरम ने बताया कि हमले के दौरान हमलावरों ने ट्रस्ट कार्यालय पर रखा लगभग 50 हजार रुपया भी लूट लिया। इस मामले में डीएम ने 30 जून को एसडीएम सदर को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। मुतवल्ली मो. अकरम ने कहा कि दर्जनों बार नोटिस और मौखिक रूप से अवैध कब्जेदारी को लेकर किरायादारों को अवगत कराया गया और जब उनके द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो मजबूरन ट्रस्ट को तालाबन्दी की कार्यवाही करने पड़ी। मोहम्मद अकरम ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हमीदुल्लाह खां ने कोई किराया नही जमा कराया और इनके ऊपर करोड़ों के गबन का आरोप है। मेरे बार बार कहने और नोटिस देने के बाद भी किराया न देने के कारण प्रशासन के निर्देश पर ट्रस्ट द्वारा ताला बंदी की कार्यवाही की गई है। इस पर क्षुब्ध होकर हमीदुल्लाह खां और बब्लू ने बदमाशों को बुलाकर जान से मारने की नीयत से हमला किया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628