लो जी कर लो बात : बस्ती शहर कोतवाल की सरकारी गाड़ी ले उड़ा चोर
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.)। वैसे तो आज के जमाने में पुलिस मानों हर मर्ज की दवा हो गई है। पुलिस को लगातार हाईटेक करते हुए अधिक से अधिक क्रियाशील बनाया जा रहा है। एक ओर जहां विभिन्न मामलों को लेकर पूरे देश में सुरक्षा एजेन्सियां चौकस हैं, वहीं भीड़ में से कोतवाल की गाड़ी लेकर भाग जाने के बाद इनकी चौकसी सबसे सामने है। वो भी तब जब कोतवाल साहब मंत्री की वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में अपने ही क्षेत्र के सोनूपार में थे। रविवार 12 जून को सूबे की मंत्री बेबी रानी मौर्य सोनूपार में थीं। उसी कार्यक्रम के दौरान ही एक युवक कोतवाल की सरकारी गाड़ी ले उड़ा। खैर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है। वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन बरामद हो गया है। वैसे पुलिस ने एक घंटे के अन्दर ही मामले का खुलासा कर दिया है, लेकिन इस घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्या इतनी ही सतर्क है, हमारी पुलिस। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण नीचे दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती की सरकारी वाहन बोलेरो सं. - UP51G-0321 की चोरी कर भागने वाले अभियुक्त को पोखरभिटवा मार्ग स्थित ग्राम परसा डफाली निवासी सगीर अहमद पुत्र मुरतजा अली के लकड़ी की दुकान से पुलिस हिरासत मे लेकर क्षतिग्रस्त सरकारी वाहन को पुलिस कब्जे मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुअसं. - 326/2022 धारा 379, 411, 427 भादवि. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा. न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार हरेन्द्र पुत्र झिनकाई गांव छपिया लुटावन थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती का निवासी है। इसकी उम्र करीब 36 वर्ष है। जिसके पास से चोरी गई सरकारी वाहन बोलेरो सं. UP51 G - 0321 बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश यादव, सर्वेश कुमार, हेका. चालक देवेन्द्र यादव, इन्द्र देव पटेल एवं ओम प्रकाश शाह शामिल रहे।घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम के साथ सोनूपार बाजार में माननीय मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती देवी रानी मौर्या आदि भाजपा नेताओं द्वारा आयोजित जनसभा कार्यक्रम मे शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद थे कि समय दोपहर करीब 14.00 बजे एक व्यक्ति अचानक सरकारी वाहन में बैठकर वाहन चुराकर भागने लगा। तत्काल हेकां. चालक देवेन्द्र यादव तथा ड्यूटी मे लगे उ. नि. सर्वेश कुमार व उ. नि. चन्द्र प्रकाश यादव, चीता 10 के हेकां. इन्द्रदेव पटेल व हेकां. ओम प्रकाश शाह आदि के द्वारा पीछा किया गया।
उक्त व्यक्ति वाहन को बेतहासा चलाते हुए लेकर भागने लगा तथा ग्राम परसा डफाली निवासी सगीर अहमद पुत्र मुरताज अली के लकड़ी के दुकान में ले जाकर पोखरभिटवा मार्ग पर वाहन घुसा दिया जिससे वाहन पलट गयी तथा अत्यधिक क्षति ग्रस्त हो गयी साथ ही चोरी कर भागने वाले व्यक्ति को भी हल्की - फुल्की खरोंच आयी। मौके पर तत्काल पुलिस बल द्वारा व्यक्ति को पकड़ पुलिस हिरासत में लेकर सरकारी वाहन को कब्जे में लिया गया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628