झंडा तिराहे तक नहीं पहुंच पाया बजरंग दल, एपीएन पर प्रशासन ने रोका, सौंपा ज्ञापन

 

                            (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.)। विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंगदल बस्ती द्वारा गुरुवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत एपीएन पीजी कॉलेज गेट के सामने एकत्रीकरण कर झंडा चौराहे तक जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के कार्यक्रम को एपीएन से आगे नहीं बढ़ने दिया। बजरंग दल ने उसी जगह पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ और भारत माता की जय के नारे के साथ विरोध व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजरंग दल के लोग जब एपीएन डिग्री कालेज पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हें वहां से आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम, भारत माता की जय के जयघोष के साथ विरोध प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी सदर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री कुंवर नागेंद्र सिंह ने कहा कि देश मे कट्टर जिहादी ताकतों द्वारा आये दिन किसी न किसी बहाने हिन्दुओं पर योजनापूर्वक हमले किये जा रहे हैं । हमारे कानून और संविधान का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिसबलों और शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब हिन्दू समाज चुप नही बैठेगा। ऐसे दुष्कृत्यों का खुलकर विरोध करेगा। इसी क्रम मेंं आज देश के सभी जिलों में एक साथ बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है।
 बजरंगदल ने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि जिन मस्जिद व मदरसों से भीड़ ने निकलकर पत्थरबाजी की, उन सभी को चिन्हित कर एनआईए (NIA) से जांच कराई जाए और जहरीले भाषण देने वाले मुल्ला मौलवियों व नेताओं पर कठोर कार्यवाही की जाए। पत्थरबाजी में सम्मिलित रहे सभी जिहादियों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पीएफआई, तब्लीगी जमात एवं जमीयत उलेमा हिन्द जैसे कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों पर अविलंब प्रतिबंध लगाया जाए। बजरंग दल ने मांग किया है कि जहाँ पर हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुका है, उन स्थानों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से पुलिस चौकी स्थापित की जाए तथा वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पर्याप्त सुविधाएं एवं अधिकार दिए जाएं।
इस अवसर पर संघ के नरेंद्र भाटिया, सह जिला कार्यवाह अभय त्रिपाठी, जिला कार्यवाह श्रीराम, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, कार्याध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला,  जिला मंत्री श्रद्धेय पाल, नगर अध्यक्ष नीरज कसौधन, मंत्री दीपक पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरी, जिला प्रचार प्रमुख रविंद्र कश्यप, जिला सह मंत्री परशुराम चौधरी, महेंद्र शंकर, विहिप अध्यक्ष हरैया दिनेश मिश्र, मंत्री प्रदीप, प्रमोद गुप्ता, धर्मराज मिश्र, अनिल गौतम, संतोष सिंह जीवीएम, मनमोहन तिवारी, रंजीत सिंह, राम मोहन, धर्मेंद्र यादव, अमित शर्मा, सचिन गुप्ता, दिलीप शर्मा, लाल जी शर्मा, विराट भट्ट, रमेश शर्मा एवं ऋतुराज शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर