व्यापारी से 50 हजार उड़ाने वाले की गिरफ्तारी व बरामदगी पर व्यापारियों ने गौर पुलिस को किया सम्मानित

 

                           (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती)। गेहूं बेचने का झांसा देकर व्यापारी से पचास हजार रु. की ठगी का खुलासा करने और टप्पेबाज को गौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके पास से ठगी की शत प्रतिशत धनराशि पूरे पचास हजार बरामद किए जाने से गदगद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बभनान ने प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल और चौकी प्रभारी बभनान जनार्दन प्रसाद सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इस अनावरण के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रु. ईनाम भी दिया है। क्योंकि इस वारदात को बड़े ही शातिर और नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया था। व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस तरह की अच्छी पुलिसिंग से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल ने पुलिस टीम को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से और अधिक उत्साह पूर्वक कार्य करने की ऊर्जा मिलती है और जनता व पुलिस में बेहतर समन्वय बनता है।

बीते 17 मई को गेहूं बेचने के बहाने 50 हजार की ठगी करके भागे टप्पेबाज गोण्डा जिले के जीतेन्द्र सिंह राजन को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत रिकवरी किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बभनान बस्ती ने प्रभारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल, चौकी प्रभारी जनार्दन प्रसाद सहित हेका. चन्द्र शेखर यादव, प्रमोद वर्मा, का. श्रीकांत यादव, राम भवन चौरसिया, राहुल मिश्र, लवकुश यादव एवं विक्रम यादव को माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया है। यह कार्यक्रम पुलिस चौकी बभनान थाना गौर पर सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर व्यापार संगठन बभनान के अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष अभिलाष अग्रहरि एवं ज्ञानचंद जायसवाल मंत्री विष्णु कसौधन, महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद, मंत्री सुभाष चन्द्र वर्मा, महामंत्री रोमी कमलापुरी, मनोज सिंह, आरिफ अंसारी, मोनिस जैदी, आदित्य जायसवाल एवं रवि कौशल सहित तमाम व्यापारी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे। नगर पंचायत बभनान के वार्ड न. 3 लोहिया नगर निवासी गोविन्द लाल पुत्र कृष्णा प्रसाद के भटहा सम्मय गेट के बगल स्थित किराने व गल्ला की दुकान पर 17 मई को सायं करीब चार बजे बभनान नगर पंचायत के वार्ड न. 7 निवासी शिवनरायन एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर गया और 28 क्विंटल 56 किलोग्राम गेहूं बेचने का सौदा किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनान पर बुलाया। वहां धोखे से बगैर गेहूं दिये 50 हजार लेकर भाग गया था।
मामले में गोविन्द की सूूचना पर गौर थाने पर मुअसं 111 / 2022 पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा चोरी / टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करने एवं चोरी / टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹ 25000/- का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल, बभनान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक दुर्विजय, गौर थाने के उप निरीक्षक विजयकान्त यादव, सर्विलांस सेल के का. जितेन्द्र यादव, गौर थाने के हेका. चन्द्रशेखर यादव, का. श्रीकान्त यादव एवं राहुल मिश्र शामिल रहे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित