बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती)। स्थानीय क्षेत्र में परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल ग्राम पंचायत के टोला तुलसीपुर में एक निर्दयी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करके और टुकड़े करके लाश को बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया। निर्दयता की हदें पार कर देने वाले इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की पत्नी गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची और घरवालों को उसके दिल्ली जाने की बात कहकर गुमराह करती रही। हैवानियत की हदें पार करते हुए किये गये इस हत्याकांड को मृतक की आठ साल की बच्ची के सामने अंजाम दिया गया। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लाश को गायब कर दिया है।
मृतक नन्दलाल के भाई रामफेर गुप्ता ने दो जून गुरुवार को सोनहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई नन्दलाल गुप्ता 25 मई को पत्नी कंचन, आठ वर्षीय पुत्री नंदिनी व पांच वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ अपने कमरे में सोया था। सुबह उसकी पत्नी कंचन ने परिवार वालों को बताया उसका पति उससे झगड़ा करके दिल्ली चला गया है। घर वालों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा था। उन्होंने कई दिनों तक नन्दलाल की खोजबीन किया, मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच नंदलाल की पुत्री नंदिनी ने गुरुवार को परिवार के लोगों को बताया कि उसकी मां कंचन ने अपने दोस्त नासिर के साथ मिलकर उसके पिता नन्दलाल की गला काटकर हत्या कर दी है। नन्दलाल को कमर से काटे जाने की बात कही जा रही है। हत्यारा नासिर गोण्डा जिले के खोड़ारे थाने के तिलया गांव का निवासी बताया जा रहा है।आरोपी पत्नी कंचन ने बताया कि उसका नासिर से शादी के पहले से ही सम्बन्ध था। इसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी, इसे लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। यह बात उसने नासिर को बतायी। इसके बाद दोनों ने मिलकर 25 मई की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चाकू से नंदलाल की गला काट कर हत्या कर दी। शव को बोरे में भर कर नासिर ने बाइक से ले जाकर कहीं ठिकाने लगा दिया।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा विजय कुमार सिंह ने बताया 31 मई मंगलवार को कंचन थाने पर पति की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए आई थी। उससे पति की फोटो और कुछ कागजात मांगे गए तो वह हीलाहवाली करने लगी। घटना की असलियत पता चलने के बाद दो मई गुरुवार को आरोपी पत्नी कंचन और उसके प्रेमी नासिर के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।एसपी आशीष श्रीवास्तव और सीओ प्रीति खरवार ने किया गांव का दौरा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड व सीओ लाइन प्रीति खरवार के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। उन्होंने कुछ ग्रामीणों से भी घटना को लेकर बातचीत की। नन्दलाल के साथ हुई घटना की सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्यारे की धर पकड़ और लाश का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमों द्वारा छानबीन की जा रही है। बेटी के सामने हुए इस कत्ल की नृशंसता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गला काटकर हत्या करने के साथ ही उसे कमर से भी काट दिया गया था।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628