बस्ती में "अग्निपथ" का विरोध कर रहे कोचिंग संचालक सहित 15 गिरफ्तार, पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिए हाल ही में सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में एपीएन पीजी कालेज बस्ती के पास प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे 15 प्रदर्शनकरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय सिविल लाइन चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार चौधरी और कां. प्रमोद यादव की सूझबूझ और सक्रियता के चलते ही प्रदर्शन के पहले ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस सक्रियता और तत्परता के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रु. ईनाम की भी घोषणा की है।
सोमवार बीस जून को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्थानीय एपीएनपीजी कालेज के पास अग्निपथ योजना के विरोध में करीब 30 - 35 लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे, जिसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुचकर 15 लोगों को प्रदर्शन सामग्री (बैनर - पोस्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 24 नामजद व कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुअसं. 341 / 2022 पर आईपीसी धारा 147, 188, 341, 353 पंजीकृत किया गया है। उक्त प्रर्दशनकारी सुरक्षा एकेडमी सेना भर्ती कोचिंग के संचालक पंकज चौधरी पुत्र जीत प्रसाद चौधरी निवासी पेड़ारी थाना हरैया जनपद बस्ती के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रभारी चौकी सिविल लाइन सर्वेश कुमार चौधरी व चीता-1 कर्मचारी का. प्रमोद यादव के द्वारा तत्परता व सूझ-बूझ से लिये गये निर्णय के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा रुपये 25000 (पचीस हजार रुपये) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।देश की सेना में भर्ती के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ के विरोध हेतु प्रदर्शन की तैयारी का नेतृत्व कर रहे कोचिंग संचालक हर्रैया थाने के पेड़ारी निवासी पंकज चौधरी पुत्र जीत प्रसाद को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी बातों में आकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने आने वाले दुबौलिया थाने के नानकार निवासी शनि कुमार पुत्र हृदयराम एवं विकास चौधरी पुत्र बाबूलाल चौधरी, सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाने के रतनपुर निवासी राज पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय, बस्ती के मुण्डेरवा थाने के गंगौरा निवासी विनय चौधरी पुत्र श्याम चौधरी, संतकबीरनगर के महुली थाने के बेलगाई निवासी मनीष चौधरी पुत्र लालजी चौधरी, परसरामपुर थाने के करमिया निवासी अमित कन्नौजिया पुत्र बहरैची, कप्तानगंज थाने के मेघौड़ निवासी अभिषेक पुत्र मगधू निषाद, कलवारी के सैफाबाद निवासी इन्द्रजीत यादव पुत्र लालता प्रसाद, गौर थाना क्षेत्र के बभनान निवासी मुकेश वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा, सोनहा थाने के नौवागांव निवासी सतीश चौधरी पुत्र रामनरेश चौधरी, बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया निवासी रत्नेश चौधरी पुत्र विश्वनाथ चौधरी एवं सैफाबाद निवासी विनय यादव पुत्र सभाजीत के अलावा दो नाबालिग लड़कों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एण्टी व्हीकल थेफ्ट उ.नि. गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी सिविल लाइन उ. नि. सर्वेश कुमार, प्रभारी चौकी रौता उ. नि. अरविन्द यादव, प्रभारी चौकी गांधीनगर उ. नि. मनीष जायसवाल, प्रभारी चौकी बड़ेबन उ. नि. मुनीन्द्र त्रिपाठी, का. प्रमोद यादव, राकेश सिंह, मनीष यादव, आदित्य यादव, संजय कुमार, हे. का. राकेश यादव, रामसुरेश यादव, अजय दूबे, का. महेन्द्र यादव, एवं देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628