बस्ती : करतार के पास से चोरी हुई बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी मे वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गयी है। शहर कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेन्द्र नाथ और उनि. अरविन्द कुमार यादव द्वारा किए गये इस खुलासे में बरामद स्पलेन्डर प्रो बाइक तीस अप्रैल को करतार टाकीज के पास से चोरी हुई थी। मामले में संतकबीरनगर खलीलाबाद के चंगेरा मंगेरा निवासी संतोष कुमार पाण्डेय ने पांच मई को एफआईआर दर्ज कराई थी।
उक्त सम्बन्ध में स्थानीय कोतवाली में मुअसं. 228 / 2022 पर आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। सात अप्रैल को पुलिस ने मालवीय रोड स्थित देशी शराब की दुकान से शहर के पिकौरा बक्श निवासी रामनाथ गुप्ता उर्फ गोविन्द पुत्र स्व. काशी गुप्ता को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर दुबौलिया थाने के अवधूत नगर निवासी अरविन्द हरिजन पुत्र अयोध्या प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में रामनाथ गुप्ता ने बताया कि तीस अप्रैल को वह तथा अरविन्द देशी शराब लेने आये हुए थे। अरविन्द ने मुझे एक चाभी देते हुए कहा कि चलो मुझे कप्तानगंज छोड़ दो, तब मैने उक्त मोटरसाइकिल से अरविन्द को कप्तानगंज छोड़कर टैम्पू से बस्ती वापस चला आया। मोटरसाइकिल के बारे में अरविन्द ही बता पायेगा। पुलिस रामनाथ को साथ लेकर कप्तानगंज बाजार में पहुंचकर फल के दुकानदार से पूछताछ किया गया तो दुकानदार ने बताया कि 30 अप्रैल को दोपहर में एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आये थे। एक व्यक्ति अवधुत नगर का था और दूसरा रामनाथ की तरफ इशारा करके बताया कि यह व्यक्ति था। इसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा अरविन्द को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में अरविन्द ने बताया कि मैंने मोटरसाइकिल यूपी 51 वाई 5930 को कस्बा कप्तानगंज ब्लाक के पास तेल खत्म होने पर छोड़ दिया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कप्तानगंज से जानकारी करने पर पता चला कि बाइक तीन मई को थाना कप्तानगंज पर लावारिस हालत में दाखिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेन्द्र नाथ, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, का. शैलेन्द्र यादव एवं चन्द्र प्रकाश मिश्र शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628