पत्रकारों को मिलेगी चिकित्सा और परिवहन सुविधा, स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

 

                             (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.)। जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इसमें पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा सभी पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने रूधौली के अखण्ड कसौधन अपहरण की घटना का खुलासा करने तथा उसको सकुशल छुड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक तथा उनकी टीम को बधाई दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधा दिलाये जाने हेतु शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करायी जायेगी। आवश्यकता होने पर पत्रकारों के लिए लोकल परचेज भी कराया जायेगा।

 बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उप्र. राज्य परिवहन निगम की बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आने पर कन्डक्टर द्वारा निर्धारित सीट दिलायी जायेगी। पत्रकार सदस्यों ने बताया कि प्रायः उनके लिए निर्धारित सीट पर लोग बैठ जाते हैं, तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आने पर सीट खाली नहीं करते है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को पत्र भेजा जायेंगा। क्षेत्रीय प्रबन्धक सभी कन्डक्टर की बैठक करके इस आशय की जानकारी भी उपलब्ध करायेंगे।
 जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय पत्रकारों की परिचयात्मक बैठक करायी जायेगी। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि वास्तविक पत्रकारों को सूचनाओं के आदान - प्रदान में सुविधा हो सके। प्रायः देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी आइडी लेकर अपने आपको पत्रकार बताकर अधिकारियों को मिसगाइड करते है। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए वास्तविक पत्रकारों की सूची सभी तहसीलों में रखी जायेगी।
 जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिना अधिकृत नियुक्ति पत्र या अपंजीकृत चैनल / यूट्यूब संचालित करने वाले लोगों के लिए सूचना कार्यालय में मिसकन्डक्ट रजिस्टर रखा जायेगा, जिसको प्रत्येक स्थायी समिति की बैठक में अपडेट भी किया जायेगा। विगत दिवस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिना अधिकृत पास के पत्रकार दीर्घा में प्रवेश करके वीडियो बनाते हुए उनके सम्बोधन के दौरान व्यवधान पहुंचाने वाले दो लोगों का नाम मिसकन्डक्ट रजिस्टर में दर्ज किया गया है। भविष्य में इस प्रकार का आचरण करने वाले लोगों का नाम भी इस रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा। स्थायी समिति के पत्रकार सदस्यों ने लोगों से अपील किया है कि बिना अधिकृत नियुक्ति पत्र या अपंजीकृत चैनल / यूट्यूब संचालित करने वाले लोगों की सूचना उपलब्ध करायें। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी कोई प्रकरण नहीं आया। इसमें समिति के सदस्य मान्यता प्राप्त पत्रकार शिवराज सिंह, जयन्त कुमार मिश्रा, कृष्णदेव मिश्रा, पुनीत दत्त ओझा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। अन्त में सहायक निदेशक सूचना, प्रभाकर तिवारी द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर