बेवजह बैठाने पर बस्ती एसपी ने आठ को किया लाइन हाजिर
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। पुलिस चौकी पर अनावश्यक रुप से बैठाए जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने चौकी इंचार्ज सहित आठ पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। ये सभी जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी रखौना पर तैनात थे।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा जोन के सभी जनपद को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से थाने पर न बैठाया जाय। इस सम्बन्ध में प्रतिदिन सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षकों के द्वारा इस आशय का प्रमाण - पत्र अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर को भेजा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कारण के थाने पर नही बैठाया गया है। इसके बावजूद पुलिस चौकी रखौना थाना लालगंज जनपद बस्ती के पुलिस कर्मियों के द्वारा दो व्यक्तियों को चौकी पर बैठाया गया था।ये हुए लाइन हाजिर
जांच से इन आरोपों की पुष्टि होने के कारण प्रभारी चौकी रखौना उप निरीक्षक शशिकांत व चौकी पर नियुक्त हे. का. प्रहलाद यादव, हे. का. कमलेश यादव, का. आशीष नायक, का. राहुल कुमार, का. जितेन्द्र चौहान, का. निर्भय नारायण सिंह एवं का. विनोद यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628