आज से तीन दिन बन्द रहेंगे बैंक
(विशाल मोदी)
लखनऊ। अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मई महीने का सबसे लंबा बैंक हॉलिडे शनिवार से शुरू होगा। इसके तहत तीन दिन यानी 14, 15 और 16 मई को बैंकों में छुट्टी रहेगी। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मई 2022 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार महीने में पूरे 11 दिन छुट्टियां निर्धारित हैं।
इन तीन दिनों की बात करें, तो 14 मई को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा, जबकि 15 मई को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है। इसके अलावा 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम के लिए निकलने वाले हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की लिस्ट पर नजर मार लेना आपके लिए फायदेमंद होगा।ये हैं 11 छुट्टियां
इस महीने हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चार छुट्टियां दी गई हैं। कुल 11 छुट्टियों में से पांच छुट्टियों का इस्तेमाल किया जा चुका है। इनमें एक मई (रविवार), 2 मई (ईद-उल-फित्र), 3 मई (भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद (ईद उल फित्र)/बसवा जयंती/अक्षय तृतीया), 8 मई (रविवार), और नौ मई (रविंद्रनाथ टैगोर जयंती)। अब रविवारों को मिला लें तो कुल 6 छुट्टियां और हैं। 14 से 16 मई तक 3 की लगातार छुट्टियों के बाद 22 मई को रविवार है। उसके बाद 28 और 29 की क्रमश: चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी है। आपको बता दें कि इन छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी, यानी आप अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को घर बैठे कर पाएंगे। यहां बता दें कि बैंकों की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग- अलग भी हो सकती हैं, क्योंकि वे लिस्ट देशभर के राज्यों में अलग-अलग में मनाए जाने वाले त्योहार और राज्यों के हिसाब से तैयार होती है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628