बस्ती : सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, तीन घरों में छाया मातम
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले में बस्ती - बांसी रोड पर मनौरी ओवर ब्रिज पर आज तड़के हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार तीनों युवक बस की चपेट में आ गये। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक कलवारी थाने के कोरमा गांव के निवासी हैं। सुबह सबेरे हुए इस भयानक हादसे से तीन परिवारों में मातम छा गया है।
दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस नंबर यूपी 75 बीटी 3071 आज सुबह करीब छ: बजे मनौरी ओवर ब्रिज पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 51 डीसी 1688 से आमने सामने से टक्कर हो गई। बाईक पर तीन युवक सवार थे। मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। तीनों कलवारी थाने के कोरमा गांव के निवासी थे। मृतकों में करीब बीस वर्षीय नीरज राजभर पुत्र रामदीन, सन्दीप पुत्र गुरूप्रसाद और करीब उन्नीस वर्षीय अनिल पुत्र रामवृक्ष शामिल हैं। ये तीनों युवक रुधौली बारात गए थे। वापस अपने घर जा रहे थे, तभी यह भयानक हादसा हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर फरार हो गया है। कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628