बस्ती : हाईवे पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर से सटे फुटहिया हाईवे पर चढ़ते समय ट्रैक्टर के डिवाइडर पर चढ़कर बेकाबू होकर पलट जाने से 19 वर्षीय चालक की मौत हो गयी। जबकि ट्रैक्टर पर बैठे ट्रैक्टर मालिक को मामूली चोटें आयी हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने मृतक को किसी तरह से बाहर निकाला, और घायल को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है।
जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसहवा निवासी ट्रैक्टर मालिक 60 वर्षीय जयंत्री प्रसाद अपने गांव के ही निवासी ट्रैक्टर चालक 19 वर्षीय दिवाकर गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता के साथ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे नया ट्रैक्टर खरीद कर ले जा रहे थे। वह नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवर ब्रिज पर चढ़ने ही वाले थे, कि तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिसके नीचे दबकर चालक दिवाकर गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी व फुटहिया चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ पहुँच गये। ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को किसी तरह बाहर निकाला और घायल जयंत्री प्रसाद को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628