सिद्धार्थनगर : युवक को गिरफ्तार करने गयी पुलिस का विरोध, गोली लगने से वृद्धा की मौत, तनाव, भारी फोर्स तैनात
(विशाल मोदी)
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव के टोला इस्लामनगर में पुलिस की गोली से वृद्ध महिला की मौत हो जाने के बाद माहौल गर्म हो गया है। पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। किसी को गांव से बाहर जाने या आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। स्थिति काफी तनावपूर्ण है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मामले में कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
(घटना के बाद तैनात फोर्स)खबर के मुताबिक नौगढ़ के कोड़रा गांव के इस्लामनगर में एक युवक गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बीती रात 15 - 20 की संख्या में पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी। युवक की मां करीब साठ वर्षीया रोशनी ने बेटे को पकड़कर ले जाने का विरोध किया और कारण पूछने लगी। इसी बीच किसी ने गोली चला दी। बताया जा रहा है कि गोली रोशनी की पीठ पर दाहिनी तरफ लगी। उसे आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस रोशनी के बेटे अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करने गयी थी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है और किसी भी व्यक्ति को गांव में आने जाने की इजाजत नहीं है।
पुलिस ने गांव में डेरा डाल रखा है। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। चर्चाओं के अनुसार पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस इसी सिलसिले में दोबारा छापेमारी करने गई थी। विरोध होने पर किसी ने गोली चला दी। मृतक के पति अतीकुर्रहमान का कहना है कि भारी विरोध के बावजूद पुलिस उसके बेटे को लेकर चली गई है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628