बस्ती : नकली शराब की बिक्री होगी बन्द, ई पास मशीन से होगा कारोबार : शम्भू
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। जनपद में शराब और बीयर की दुकानों पर ई पास मशीनों के द्वारा नकली शराब और ओवर रेटिंग पर नकेल लगाने की तैयारी हो गयी है। इसके लिए जिले के ई पास अभियंता शम्भू नाथ पाण्डेय और इनकी टीम द्वारा आबकारी विभाग के साथ - साथ अनुज्ञापियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस तरह अब देशी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री ई पास मशीनों की निगरानी में होगी।
ओएसिस कं. के ई पास मशीन अभियंता शम्भू नाथ पाण्डेय ने बताया कि ई पास मशीनों के जरिए देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की दुकानों पर गुणवत्ता, शुद्धता और उचित मूल्य पर नियंत्रण किया जा सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, ई पास अभियंता शम्भू नाथ पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक, गिरजेश कुमार, ई पास इंजीनियर उमेश गौड़, गोरखनाथ पाण्डेय, अनिल चौहान, शेषधर द्विवेदी, विनय कुमार, अवनीश पाण्डेय, शिवम पाल, दिलीप कुमार और संतोष पाण्डेय ने सभी को ई पास मशीन की उपयोगिता और आवश्यकता की विस्तार से जानकारी दी।बता दें कि जिले में ओवर रेटिंग और नकली शराब की बिक्री को लेकर प्रायः शिकायतें मिलती रहती हैं और आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से नकली शराब और बीयर की बिक्री तथा ओवर रेटिंग बन्द हो सकेगी। इस तरह अब शराब और बीयर का कारोबार ई पास मशीन से होगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628