गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बीईओ ने लगाए ताले

 

                           (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती)। मंगलवार को विकासखण्ड हर्रैया में खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा के नेतृत्व में एआरपी और शिक्षकों ने मिलकर आठ विद्यालयों में ताला जड़कर और उन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को निकट के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने को कहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराने की कार्यवाही गतिमान है।

 उन्होंने बताया कि विकासखण्ड हर्रैया में बीएसए द्वारा 15 विद्यालयों को बन्द करने की नोटिस जारी की गयी थी। इनमें से आठ विद्यालय बन्द हो गए हैं, और संचालित सात विद्यालय में से दिवाकरपुर,अशोकपुर, इन्दौली न्याय पंचायत के चार विद्यालय साकेत चिल्ड्रन एकेडमी भीटी मिश्र, आई एम एस चिल्ड्रन एकेडमी भीटी मिश्र, ज्ञान ज्योति विद्या मन्दिर धीरनपुर, माँ विंध्यवासिनी शिक्षण संस्थान बेलभरिया में ताला लगाकर एक लाख जुर्माने की नोटिस प्राप्त कराई गई। बाद में और गैरमान्यता प्राप्त विद्यालयों की जानकारी हुई और इसी क्रम में कुल 103 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया। जिसमें से डॉ परशुराम चौधरी मेमोरियल बाँसगाव, भवानी प्रसाद शकुन्तला देवी एकेडमी अमारी बाजार, मदरसा महबूबिया अमारी बाजार, एसपी पटेल इंस्टीट्यूट अमारी में ताला लगाकर बन्द कराया गया। जिसमें से एसपी पटेल इंस्टीट्यूट अमारी की मान्यता संदिग्ध मिली।आगामी दिनों में अन्य न्याय पंचायत के विद्यालयों को बन्द कराया जायेगा और जुर्माने की नोटिस दी जायेगी।
विद्यालयों को बन्द कराने और जुर्माने की नोटिस देने में एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, सन्दीप सिंह, नरेन्द्र पाण्डेय, विवेक कान्त पाण्डेय, हनुमान दूबे, इश्तियाक अहमद, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, नृपेंद्र, शोभाराम, शिवम आदि शामिल रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर