बस्ती : निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज की जांच हेतु टीम गठित
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाटमाप मंत्री आशीष पटेल द्वारा 30 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज हथियागढ़ का निरीक्षण किया गया था। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया भवन निर्माण की गुणवत्ता खराब पाई गई है, जिसके सुचारू रूप से तकनीकी परीक्षण हेतु टीम गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग प्रा.ख. एवं नि.ख. -1 के अधिशासी अभियन्ता तथा अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बस्ती को जांच हेतु नामित किया गया है। उन्होंने कहा है कि नामित अधिकारी गण जांच कर विलंबतम सात दिवस में सुस्पष्ट आख्या उपलब्ध कराएं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628