दो अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन कटा
(नीतू सिंह)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बिना सक्षम स्तर के अधिकारी को सूचना दिए अनुपस्थित कर्मचारी को 'नो वर्क नो पे' के तहत दिनांक 30 अप्रैल 2022 का 1 दिन का वेतन अदेय किया है। अनुपस्थित कर्मचारियों में सीएचसी/पीएचसी विक्रमजोत के चपरासी, राजकुमार तथा भानपुर के आयुष्मान मित्र, अमन आनंद का वेतन अदेय किया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628