किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज में 25 लोगों ने किया रक्तदान, शिविर सम्पन्न

                          (नीतू सिंह) 

 बस्ती (उ.प्र.)। प्रभावती पल्टूराम मेमोरियल किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज बस्ती में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। कैम्प का उद्घाटन कप्तानगंज सीएचसी कप्तानगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरके यादव ने किया। इसी बीच यहां नि:शुल्‍क प्याऊ का भी शुभारम्भ किया गया।

 किलकारी के संचालक डॉ. सीपी पटेल ने बताया कि आज के स्वैच्छिक रक्तदान में पैंतालीस लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था और पचीस से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रुप से डॉ. सीएम पटेल, ई. केएम पटेल, डॉ. नीरज, आशुतोष ओझा, डॉ. प्रशांत ओझा, शिक्षक रजनीश मिश्र, ध्रुव नरायन, रामकरन चौधरी, सुशील कुमार, डब्लू, शुभम एवं सूरज शामिल रहे।
ज्ञात हो कि इसी किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज पर तीन माह पूर्व सोलह फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। किलकारी के संचालक डॉ. सीपी पटेल ने कहा कि किसी का एक यूनिट रक्तदान किसी की जान बचाने के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से कोई परेशानी या कमजोरी नहीं होती है। डॉ. सीपी पटेल ने बताया कि जनहित कोो ध्यान में रखते हुए ऐसे आयोजन समय समय पर किये जाते रहेंगे। इसके लिए जन जागरुकता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर