बस्ती : स्ट्रीट वेंडर ऋण हेतु दो दिवसीय दो मेगा कैम्प अप्रैल में

 

                           (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र)। शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत आगामी 18 एवं 19 अप्रैल तथा 29 एवं 30 अप्रैल को दो दिवसीय मेगा कैम्प आयोजित करके इन - एक्टिव वेण्डर्स को ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया जायेगा। उक्त जानकारी एडीएम अभय कुमार मिश्र ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों तथा बैंक प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेंगा कैम्प में ऋण प्राप्त समस्त वेण्डर्स को क्यू-आर कोड आवंटित किया जायेगा तथा इनका डिजिटली प्रशिक्षण भी कराया जायेंगा। मेंगा कैम्प में प्रथम ऋण के सापेक्ष द्वितीय ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया जायेगा।

उन्होने निर्देश दिया है कि नगर पालिका, नगर पंचायतों में वेण्डर्स द्वारा डिजिटली लेन-देन के लिए वेण्डर्स का प्रशिक्षण कराया जाय। ऐसे प्रशिक्षित वेण्डरों की सूची राज्य नगरीय विकास अभिकरण को भेजी जायेंगी। डिजिटली लेन - देन के प्रशिक्षण हेतु स्वनिधि मित्रों / नगर निकाय एवं डूडा के कर्मियों की वेडिंग जोन/मार्केटवार ड्यिूटी लगायी जायेंगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना में नगर पालिका परिषद बस्ती, नगर पंचायत हर्रैया, बभनान, रूधौली तथा बनकटी में कुल 4723 लक्ष्य के सापेक्ष 4671 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 979 अपात्र मिलें। बैंको द्वारा कुल 3251 प्रथम तथा 27 द्वितीय लोन स्वीकृत किया गया। कुल 2871 वेण्डर्स को ऋण वितरित किया गया। बैठक का संचालन डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव ने किया। बैठक में लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचितमोहन तिवारी, डूडा की परियोजनाधिकारी, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी तथा बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत