बस्ती : सदर विधायक की मुश्किलें बढ़ीं
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले के बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को पांच महीने तक बंधक बनाए रखने के मामले में बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में कई और धाराएं बढ़ा दी हैं। इस बात की जानकारी मंगलवार को सरकारी अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष दी।
(फाइल फोटो बहादुरपुर ब्लाक प्रमुख रामकुमार बांये, दायें सपा से सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव)कोर्ट ने महेंद्र नाथ यादव के अधिवक्ता को इसके सत्यापन के लिए समय दिया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए आठ अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। सपा विधायक के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख के अपहरण के आरोप में आईपीसी की धारा 365 और 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाई है।
मंगलवार पांच अप्रैल को सुनवाई के दौरान कोर्ट को सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कई और धाराएं बढ़ाई गई हैं। इस पर याची के अधिवक्ता ने इसके सत्यापन करने की बात कही। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन का समय दिया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628