बच्चों को कोरोना टीका लगवा लें अभिभावक : डीएम सौम्या अग्रवाल

 

                           (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अभिभावकों से अपील किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य के हित में कोविड-19 का टीका लगवा ले। उन्होंने बताया कि अभी स्कूलों में टीकाकरण टीम भेज कर निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। निकट भविष्य में यह टीका सशुल्क हो सकता है, जिसकी कीमत ₹500 से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीका बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षित करता है। इसलिए स्कूलों में भेजी गई टीकाकरण टीम से टीका लगवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया है कि कोविड-19 का नया वैरीअंट भारत में प्रवेश कर चुका है। टीकाकरण कराना सबसे सुरक्षित उपाय हैं। सभी अभिभावक रुचि लेकर बच्चों का टीकाकरण कराएं। टीकाकरण टीम स्कूलों में जाकर सुरक्षित ढंग से टीका लगा रही है। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को नगर क्षेत्र के 10 स्कूलों में 2396 में से 691 बच्चों का टीका लगाया गया है, जिस में सर्वाधिक 209 सरस्वती विद्या मंदिर तथा 127 उर्मिला एजुकेशन मे टीके लगाए गए।
 कोविड-19 टीकाकरण समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि लगभग दो लाख ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने पहला डोज टीका का ले लिया है और दूसरा डोज का ड्यू डेट बीत जाने के बाद भी टीका नहीं लगाया गया। उन्होंने ऐसे लोगों से अपील किया है कि निकट के सीएचसी, पीएचसी और आरोग्य मेला में नियमित टीका लगाया जा रहा है। ऐसे लोग वहां पर जाकर अपना दूसरा डोज अवश्य लगवा लें।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर