बस्ती : एआरटीओ में मारपीट करने वाले तीन गिरफ्तार, डीएम ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए बनाई कमेटी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में रिश्वतखोरी को बड़ा बवाल मचा है। क्लर्क के गुर्गों ने एक व्यक्ति की पिटाई केवल इसलिए कर दी कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था, लेकिन जब बिना दिये काम होने की नौबत न दिखी, तो रिश्वत देते हुए वीडियो बनाने लगा। फिर क्या था - गुस्साए चमचों ने उस शख्स को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले में जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिये हैं और पुलिस अधीक्षक के स्तर से हुई कार्रवाई में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा है कि सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय व सम्भागीय परिवहन कार्यालय बस्ती में विभिन्न माध्यमों से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हो रही है। डीएम ने प्रकरण की जांच के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी गठित की है। इस कमेटी में अपर उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर और परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को शामिल किया गया है। डीएम ने कहा है कि कमेटी पिछले तीन माह में जारी लाइसेन्स धारकों और फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कराने वाले वाहन स्वामियों में से कम से कम दस प्रतिशत व्यक्तियों का बयान लेकर अपनी आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराएंगे। कमेटी सारी गतिविधियों का परीक्षण कर पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में सुधार हेतु अपना सुझाव भी प्रस्तुत करेंगे।उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के नेतृत्व में उ.नि. मुनीन्द्र त्रिपाठी मय फोर्स द्वारा शान्ति भंग करने पर 151/107/116 सीआरपीसी मे आज तीन अभियुक्तों को एआरटीओ कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुण्डेरवा थाने के देवरिया निवासी वीरेन्द्र सोनी पुत्र रामचन्द्र सोनी, लालगंज थाने के महसों निवासी प्रमोद पुत्र शिवसरन और शहर के कटरा मोहल्ला निवासी श्रवण पुत्र मुनवर अली शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बड़ेबन चौकी प्रभारी मुनीन्द्र त्रिपाठी, हे. का. सुनील सिंह एवं का. हरिप्रकाश शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628