बस्ती पुलिस में पूरी स्वाट टीम लाइन हाजिर
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय लगायत पुरी टीम को उनके द्वारा जनपद में घटित घटनाओं का अनावरण न करने व अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन न कर पाने के कारण पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर किया गया।
दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर आलोक सोनी को कार्य में उदासीनता, थाना क्षेत्र में अवैध शराब निष्कर्षण पर प्रभावी रोकथाम न कर पाने एवं थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के खुलासे में परिणामजनक कार्यवाही न कर पाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इनकी जगह कलवारी थानाध्यक्ष रहे अरविन्द कुमार शाही को परसरामपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। तबादले में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को थाना कप्तानगंज से वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर थाना परसरामपुर और परसरामपुर में तैनात रहे उप निरीक्षक गौरव सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर कप्तानगंज भेजा गया था।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628