सीएम योगी ने अयोध्या जाकर उतारी रामलला की आरती, देखी श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रगति

 

                          (विशाल मोदी) 

 अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शुक्रवार एक अप्रैल को दोपहर अयोध्या पहुंचे। सीएम ने राममंदिर परिसर में मुख्यगर्भ गृह स्थल पर लगने वाले पत्थरों पर जय श्रीराम का निशान भी लगाया। सीएम योगी दूसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राममंदिर निर्माण की प्रगति देखी और श्री रामलला की आरती उतारी।

रामजन्मभूमि में दर्शन के दौरान मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देते हुए जब कहा कि आप पर रामलला की कृपा बरस रही है। सीएम योगी मुस्कुराए और रामलला के सम्मुख सिर नवाकर पूरी कृतज्ञता प्रकट की। सीएम योगी ने करीब 10 मिनट तक रामलला की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। पुजारी सत्येंद्र दास ने उन्हें रामनामी व रामचरित मानस भेंट की। इसके बाद मुख्यमंत्री हनुमंतलला के दरबार पहुंचे और विधिविधान पूर्वक दर्शन-पूजन व आरती उतारी। यहां उन्होंने महंत संतराम दास से भी भेंट की। संतराम दास ने उन्हें रामनामा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास, महंत बलरामदास, पुजारी रमेश दास व पुजारी राजूदास ने भी योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ राममंदिर निर्माण कार्य स्थल पर भी गए और मंदिर निर्माण की प्रगति देखी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। चंपत राय ने सीएम को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि अभी प्लिंथ का काम चल रहा है। देखें वीडियो
जुलाई से मंदिर का गर्भगृह आकार लेने लगेगा। सीएम ने राममंदिर के प्लिंथ में लगने वाले पत्थरों को प्रणाम करते हुए श्रद्धा प्रकट की। साथ ही साथ मंदिर निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों व मजदूरों का भी उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ फोटो कराई। इस दौरान ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र, बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महंत दिनेंद्र दास सहित अन्य मौजूद रहे।
रामजन्मभूमि में दर्शन के दौरान प्रधान अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने सीएम योगी को जीत की बधाई दी और कहा कि आप जनता में लोकप्रिय तो पहले से ही थे, अब जनता आप को बुलडोजर बाबा भी कहने लगी है। अब आप बुलडोजर बाबा भी हो गए, इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए और बोले सब राम जी की कृपा है। संतों का आशीर्वाद है। यह कृपा अहर्निश मिलती रहे यही कामना है।

हनुमानगढ़ी में शीघ्र बनेगी व्यायाम शाला

हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के दौरान संतों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से हनुमानगढ़ी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यायाम शाला की मांग दोहराई। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास ने उन्हें व्यायाम शाला के निर्माण की याद दिलाई। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से वार्ता की और संतों को आश्वस्त किया कि जल्द ही हनुमानगढ़ी में व्यायाम शाला का निर्माण हो जाएगा। बताते चलें कि हनुमानगढ़ी में अखाड़ा की परंपरा सदियों से हैं। हनुमानगढ़ी से निकले कई नामचीन पहलवानों ने कुश्ती कला में पूरे देश में अयोध्या का मान बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क से सटे राही यात्री निवास में रामनगरी के संत-धर्माचार्य से मुलाकात की। यहां उन्होंने संतों से आशीर्वाद लिया और उन्हें उपहार भी दिए। संतों ने भी उनके प्रति आत्मीयता प्रकट करते हुए उन्हें गुलदस्ता, रामचरित मानस व अंगवस्त्र भेंटकर जीत की बधाई दी। इस दौरान निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास, जगद्गुरु अनंताचार्य, जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत रामशरण दास, महंत सुरेश दास, महंत रामभूषण दास कृपालु सहित अन्य संत मौजूद रहे।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत