बाल संरक्षण आयोग बच्चों के सर्वोच्च हित के लिये कृत संकल्पित : डॉ. देवेन्द्र शर्मा, प्रेरक मिश्र ने की मुलाकात, बस्ती आने का दिया न्यौता
(संतोष दूबे)
लखनऊ। राजधानी के माल एवेन्यू स्थित बाल संरक्षण आयोग के कार्यालय पर बस्ती सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्र ने आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा से मुलाकात की। श्री मिश्र ने मुलाकात के दौरान बस्ती जनपद की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री शर्मा को बस्ती आने का निमंत्रण भी दिया।
(माथे पर तिलक लगाए अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा,पीली शर्ट में आयोग के सदस्य श्याम जी तिवारी, सीडब्लयूसी बस्ती के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्र बीच में)डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने प्रदेश और केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से जमीनी स्तर पर सुधार देखने को मिल रहा है। आयोग के सदस्यों के द्वारा लगातार प्रदेश का दौरा करते हुए समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे और देश की पूंजी है। इनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाल संरक्षण समिति बस्ती के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र की हौसला अफजाई करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि बस्ती सीडब्ल्यूसी का कार्य सराहनीय है। इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम जी तिवारी, अनीता अग्रवाल, समाजसेवी राजेश सिंह पिंटू एवं सच्चिदानंद राय आदि मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628