बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले गिरफ्तार : आईजी ने पुलिस पार्टी को दिया 50 हजार ईनाम

 

                           (अर्जुन सिंह) 

संतकबीरनगर (उ.प्र.)। जिले के मेहदावल थाना थाना क्षेत्रान्तर्गत करमैनी गांव निवासी चन्द्रभान के करीब आठ वर्षीय पुत्र किशन (कृष्णा) का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद लाश को खेत में छिपाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त उपेन्द्र साहनी को करमैनी - बेलौली बन्धे पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है और दयानन्द को करमैनी से ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बीते छ: अप्रैल को मेहदावल थाने में मुअसं. - 76 / 2022 पर आईपीसी की धारा 363 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। बच्चे की लाश 14 अप्रैल को गांव से लगभग 800 मीटर दूर एक खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिली थी।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ. कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल जयवर्धन सिंह व प्रभारी एसओजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वार 15 अप्रैल को मुअसं. 76 / 2022 धारा 363, 302, 201, 34, 307 भादवि की की उक्त घटना मे संलिप्त अभियुक्त  दयानन्द पुत्र जगदीश निवासी सेमराडाडी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को करमैनी से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त करमैनी मेहदावल निवासी उपेन्द्र साहनी पुत्र रंगनाथ की गिरफ्तारी करमैनी बेलौली बन्धे पर हुई मुठभेड़ के उपरान्त कीी गई। उपेन्द्र के पास से 12 बोर का एक कट्टा, और एक मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया जिससे अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी थी। इसके अलावा घटना में प्रयोग किया गया दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्त दयानन्द पुत्र जगदीश द्वारा बताया गया कि करमैनी गाँव के उपेन्द्र साहनी पुत्र रंगनाथ साहनी मेरे मित्र हैं। हम लोग डीजे बजाने का काम करते हैं। उपेन्द्र साहनी द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव के चन्द्रभान मेरी इज्जत बर्बाद करने के लिए गाँव में तरह तरह की अफवाह फैला कर मुझे बहुत अपमानित किए हैं। मुझे उनको सबक सिखाने के लिए तुम्हारी मदद की आवश्यकता है। उपेन्द्र द्वारा पूरी योजना बतायी गयी। उसके बाद हम दोनों वहाँ से चलकर करमैनी बन्धे आये। मै वहीं रुक गया। उपेन्द्र साहनी गाँव में गए और कुछ देर बाद 08 - 09 वर्ष के बच्चे के साथ आये व उसका नाम कृष्णा साहनी बताए और कहे कि इसी को ठिकाने लगाना है। इस पर बच्चा रोने लगा। तब हम दोनों लोग बच्चे को उठाकर पास स्थित सागौन के बगीचे के पास गेँहू के खेत में ले गए। जहाँ उपेन्द्र साहनी ने बच्चे का मुंह और नाक दबाकर मार डाला। उसके बाद हम लोग गेँहू के खेत में ही बच्चे के शव को छोड़कर उपेन्द्र के घर गए तथा ज्यादा रात होने पर पुनः आकर शव को थोड़ा गड्डा खोदकर खेत मे ही दबा दिए। उसके बाद वहाँ से अपने घर चले गए। बाद में मेरे ( दयानन्द उपरोक्त) द्वारा ही घटना को डायवर्ट करने के लिए उपेन्द्र द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर फोन करके करमैनी के किसी लंगड़े के बारे में घटना करने की बात बतायी गई थी। इसके बाद पुलिस टीम दयानन्द को लेकर करमैनी बेलौली बन्धे पर पहुँची ही थी कि अभियुक्त उपेन्द्र साहनी द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया लेकिन फायर मिस हो गया । जिसके बाद अभियुक्त को घेरा बन्दी कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। उपेन्द्र साहनी ने पूछताछ में बताया कि मेरे पड़ोसी चन्द्रभान जो कृष्णा के पिता हैं, वे गाँव में मेरे घर के बारे में अफवाह फैलाकर काफी अपमानित किए थे। जिससे आहत होकर मैने योजनाबद्ध तरीके से उनको सबक सिखाने की नियत से उनके पुत्र कृष्णा साहनी की हत्या अपने मित्र दयानन्द पुत्र जगदीश के साथ मिलकर कर दी। घटना को डायवर्ट करने और खुद को बचाने के लिए चन्द्रभान के मोबाइल पर दयानन्द से फोन कराकर अपने गाँव के कौशलेन्द्र पाण्डेय उर्फ लंगडा के द्वारा घटना करने की बात बताई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मेहदावल जयवर्धन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार दूबे, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, हे. का. अमित कुमार सिंह, का. संजीव यादव एवं धर्मेन्द्र यादव, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिहं, हे. का. विनोद यादव, का. ऋषिवेद तिवारी, अभिषेक सिंह एवं रमेश यादव शामिल रहे। इस गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक द्वारा 50 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत