बस्ती : सांसद ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, जुटी भीड़ - बंटी दवाईयां

                            (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्लॉकों में लगने वाले विशेष स्वास्थ्य मेले की शुरूआत सांसद हरीश द्विवेदी ने आज जिले के सुदूर क्षेत्र सीएचसी परसरामपुर में फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करके किया। मेले में 500 लोगों का नि:शुल्क परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जो भी कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार की ओर से 18 से 23 अप्रैल के बीच सभी ब्लॉकों में विशेष मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि मेले का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लोगों को मेले में आने के लिए प्रेरित करें। सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि मेले का मकसद एक ही परिसर में स्वास्थ्य विभाग की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, जिससे लोग एक ही समय पर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि मेले में जो भी गंभीर मरीज चिन्ह्ति किए जाएंगे, उन्हें हॉयर सेंटर भेजकर इलाज कराया जाएगा।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. भास्कर यादव की देख-रेख में डॉ. निकी गुप्ता, डॉ. अंकुर वर्मा, डॉ. मनोज यादव, डॉ. वंदना, डॉ. डिम्पल, डॉ. नदीम अहमद, डॉ. अयूब खान की टीम मरीजों का परीक्षण कर रही थी। बीपीएम रीतेश सिंह, एचईओ दिवाकर चौधरी, बीसीपीएम श्वेतांक सिंह ने सहयोग प्रदान किया। एसीएमओ डॉ. सीके वर्मा, डीपीएम राकेश पांडेय, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

           लगे एक दर्जन से ज्यादा स्टॉल

स्वास्थ्य मेले में पंचायतीराज विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथी, आयुष्मान भारत, एनसीडी, टीबी, कुष्ठ, दस्तक व संचारी रोग के स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रदर्शन किया गया था। युवा कल्याण विभाग की ओर से 12 युवक मंगल दल व आठ महिला मंगल दल में किट का वितरण भी किया गया।

        डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बना 

स्वास्थ्य मेले में 25 लोगों का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को बताया जा रहा था कि आने वाले दिनों में नि:शुल्क इलाज के लिए हेल्थ आईडी कार्ड मददगार बनेगा। सभी लोगों को कार्ड बनवाना जरूरी है। ब्लॉक क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी चंद्रा व करिगहवा निवासी ममता मिश्रा का कहना था कि कार्ड बनवाकर उन्हें बहुत खुशी है। गांव के अन्य लोगों से भी वह कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगें।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत