18 से 23 अप्रैल तक लगेगा स्वास्थ्य मेला : डीएम

 

                           (विशाल मोदी) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि मेले में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाया जायेंगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाले विभिन्न सेवाए इन मेलों में उपलब्ध रहेंगी।

उन्होने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाया जायेंगा। रोगों के शीघ्र पहचान के लिए स्क्रीनिंग/परीक्षण, औषधि एंव जॉच सुविधा तथा संबंधित विशेषज्ञ से टेली कन्सल्टेंसी प्रदान की जायेंगी। उन्होने कहा है कि ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला पीएचसी/सीएचसी में आयोजित किया जायेंगा, जहॉ स्टाल लगाने की पर्याप्त व्यवस्था होंगी। स्टाल की सॉज-सज्जा करायी जायेंगी। मेले के प्रारम्भ में रजिस्ट्रेशन काउण्टर बनाया जायेंगा तथा मेले में आने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जायेंगा। आयोजन स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क, सेनेटाइजर/मास्क, एल.ई.डी. टीवी, माइक, साउण्ड सिस्टम, बिजली, जनरेटर, कुर्सी, मेज की पर्याप्त व्यवस्था की जायेंगी।
उन्होने निर्देश दिया है कि मेले में सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सको, विशेषज्ञो, पैरामेडिकल स्टाफ, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, ए.एन.एम., आशा की ड्यिटी लगायी जायेंगी। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी संयोजक तथा खण्ड विकास अधिकारी समन्वयक बनाये गये है। इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, बी.सी.पी.एम., सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सीडीपीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी इसके सदस्य नामित किए गये है।

बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.के. वर्मा, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा0 ए0के0 कुशवाहा, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीपीओ सावित्री देवी, डीपीआरओ एस0एस0 सिंह, यूनिसेफ के आलोक राय, यूएनडीपी के हरेन्द्र, क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, सभी एमओआईसी, एबीएसए, सीडीपीओ उपस्थित रहे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर