यूपी में 14 आईपीएस के ट्रांसफर, नौ जिलों के पुलिस
(प्रशांत द्विवेदी)
लखनऊ। उ.प्र. की योगी सरकार इस वक्त फुल ऐक्शन में है। शासन ने देर रात 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। जिसमें 9 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। कुछ आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है तो कुछ को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। हाथरस जिले की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास वैद्य को दी गई है। विकास वैद्य को हाथरस का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
सहारनपुर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रहे सचिन्द्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है।बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है तो मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार को तैनाती नहीं मिली है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में दाल दिया गया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है जबकि अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। बताया जा रहा है कि, आईपीएस पूनम के खिलाफ जिले के बड़े नेताओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। राजेश सक्सेना को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक रामपुर अंकित मित्तल को सेनानायक 8वीं बटालियन पीएसी, बरेली, अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक रामपुर, पुलिस अधीक्षक संत कबीरनगर कौस्तुभ को महराजगंज एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर नगर सोनम कुमार को संतकबीर नगर का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से चार्ज संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628