राजघाट थाने के निरीक्षण में खुश हुए डीआईजी, पुरस्कृत होंगे रणधीर
(विशाल मोदी)
गोरखपुर । पुलिस उप महानिरीक्षक जे. रवीन्द्र गौड़ ने थाना राजघाट के औचक निरीक्षण में यहां की व्यवस्थित और साफ सुथरी व्यवस्था से गदगद होकर प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र की तारीफ करते हुए उनसे हाथ मिलाकर बधाई दी।
डीआईजी डॉ. गौड़ ने फ्लावर गार्डन और हरियाली युक्त वातावरण में खुद को भी तरोताजा महसूस किया। उन्होंने रणधीर मिश्र की साज सज्जा से खुश होकर प्रशस्ति पत्र और पचीस हजार रु. पुरस्कार की घोषणा भी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा द्वारा चलाए जा रहे अभियान स्वच्छ थाना सुंदर थाना की परिकल्पना के क्रम में सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक नगर एवं विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक राजघाट द्वारा थाना राजघाट की पुरानी इमारतों को व्यवस्थित करने के क्रम में थाने का पुनरुद्धार एवं सुंदरीकरण कराया गया है। आज डीआईजी डॉ. जे रवीन्द्र गौड़ ने इस थाने का औचक किया।थाने की बदली हुई तस्वीर, साफ सफाई, महिला हेल्पडेस्क, थाना कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष को देखकर डीआईजी ने पुलिस टीम की प्रशंसा की। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं रु. 25000 इनाम देने की घोषणा की। डीआईजी डॉ. गौड़ ने कहा कि हरे भरे स्वच्छ वातावरण में आकर दुखी और पीड़ित व्यक्ति भी सुकून महसूस करता है और अपनी बात ठीक तरह से कह सकता है।देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628