पटेल चौक प्रभारी सर्वेश चौधरी ने पकड़ा दो लाख दस हजार संदिग्ध रुपये
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस व एसएसटी टीम बस्ती द्वारा पटेल चौक पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से संदिग्ध रुप से दो लाख दस हजार रुपये बरामद किये गये हैं। यह बरामदगी मतदान से एक दिन पहले दो मार्च को की गई।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में प्रभारी चौकी पटेल चौक सर्वेश कुमार चौधरी थाना कोतवाली व एसएसटी टीम द्वारा आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के टवेरा गाड़ी में रखे बैग से 02 लाख 10 हजार रुपये बरामद किया गया । पूछताछ में बरामद रुपये का कोई संतोषजनक विवरण उपलब्ध न कराने के कारण थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रुपयों को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की गयी है। यह रुपये समसुद्दीन पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ग्राम परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के पास से बरामद हुए हैं ।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628