बेरोजगारी के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : बसन्त चौधरी
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
रूधौली (बस्ती) । स्थानीय विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली से कांग्रेस प्रत्याशी एवं श्रीेकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने जनादेश का स्वागत करते हुये कहा कि बेरोजगारी दूर करने, उद्योगों की स्थापना के जिन संकल्पों को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे थे वह प्रक्रिया जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जय पराजय एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे उनके संकल्पों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। रूधौली के बेरोजगारों, माताओं, बेटियों को रोजगार मिले। उनका विकास हो, युवाओं को छोटी-छोटी नौकरियों के लिये परदेश न जाना पड़े, इसके लिये अभियान जारी रहेगा। कहा कि पचमोहनी में बडे दुग्ध संयत्र प्लान्ट का कार्य शीघ्र पूरा होगा, इससे अनेक पशु पालकों और युवाओं को रोजगार मिलेगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628