बस्ती - पीएम मातृ वंदना सप्ताह : पंजीकरण व बैकलॉग निस्तारण शुरु

(नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत जनपद में सोमवार से मातृ वंदना सप्ताह की शुरुआत हुई। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण व बैकलॉग निस्तारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना में महिलाओं को पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए तीन किस्तों में पांच हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। सप्ताह के पहले दिन जिले में कुल 276 आवेदन फीड किए गए। इनकी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर ने बताया कि शासन ने मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत पंजीकरण शिविर और बैकलॉग निस्तारण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है। शिविर के जरिए वार्षिक पंजीकरण लक्ष्य के साथ लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया जा रहा है। 21 से 27 मार्च तक आयोजित सप्ताह में विशेष रूप से बैकलॉग, लंबित चल रही द्बितीय व तृतीय किस्तों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही नए आवेदन फार्म भी भरे जाएंगे।

पीएमएमवीवाई योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर यादव ने बताया कि जनपद में लगातार लाभार्थियों की किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। निर्धारित लक्ष्य 68813 के सापेक्ष 62531 गर्भवती, धात्री महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। 21 मार्च से शुरू हुए अभियान के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे।

जिला कार्यक्रम सहायक जितेन्द्र पांडेय ने बताया कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को कुल पांच हजार रुपए की धनराशि तीन किस्तों में दी जाती है। रजिस्ट्रेशन होते ही गर्भवती के खाते में एक हजार रुपए की किस्त भेज दी जाती है। प्रसव पूर्व होने वाली जांच कराने के बाद दो हजार और प्रसव के साढ़े तीन माह के बाद नवजात का टीकाकरण कराने के उपरांत दो हजार रुपए की तीसरी किस्त दी जाती है।
सीएमओ ने कहा कि चिकित्सा अधीक्षकों एवं अर्बन प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि मातृ वंदना सप्ताह के दौरान योजना से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से देखने के लिए वह अपने अधीनस्थ बीपीएम, बीसीपीएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, एएनएम तथा आशा संगिनी के साथ बैठक करें और लंबित किस्तों का निस्तारण करें। आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विषय में पात्र लोगों को घर-घर जाकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लाभार्थियों को लाभ लेने के लिए पूरी प्रक्रिया और पात्रता की जानकारी दी जाएगी।

 सीएचसी बहादुरपुर पर आयोजित हुआ शिविर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर अधीक्षक डॉ पवन वर्मा की देख-रेख में शिविर का संचालन किया जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के खेमापुर निवासी सपना पत्नी शुभम व चकदहा निवासी सोनी पत्नी प्रियांश शिविर में पहुंची। उनका कहना था कि उन्होंने आवेदन किया है, लेकिन किसी कारण खाते में रुपया नहीं गया। शिविर में उनके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। उनकों बताया गया कि खाते में रुपया पहुंच जाएगा। यहां पर पहले दिन 34 नए आवेदन भी आए। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक देवानंद पाठक, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर शशि भूषण श्रीवास्तव, एमसीटीएस ऑपरेटर मो. शहाबुद्दीन एवं समस्त स्टॉफ शिविर संचालन में सहयोग प्रदान कर रहा है।

           ➖     ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत