प्राथमिक विद्यालय रेवरादास में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

 

                             (अनूप पाण्डेय) 

 हर्रैया (बस्ती) । विकासखंड केे कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रेवरादास में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्ती राम सुयश वर्मा ने कहा इस तरह के आयोजन परिषदीय विद्यालयों में होने चाहिए इससे बच्चों की प्रतिभा निखरती है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़काऊ वर्मा ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति लोगों की सोच बदल चुकी है बच्चों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है इस तरह के कार्यक्रम बेहतर पठन-पाठन के माहौल में बहुत ही सहायक हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप करके प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण वर्मा शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शुक्ल, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, रवीश कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान सुग्रीव वर्मा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व बैज लगाकर स्वागत किया गया बच्चों द्वारा तरह-तरह के नाटक एवं गीत के माध्यम से समाज एवं देश से संबंधित तमाम मुद्दों पर मंच से प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रमुख रुप से बच्चों का पिरामिड, अनेकता में एकता, भगवान शंकर से संबंधित गीत, छोटा बच्चा जान के मुझको आदि गीत प्रस्तुत किए गए। आंचल, शिवानी, जया मौर्या, संध्या, रिया,प्रीती, सृष्टि, रानी रुपाली,संजना,कामिनी, पूजा, रीना, जयप्रकाश, विकास, चन्दन, विपिन, अंश, प्रिन्स आदि की भूमिकाओं को सराहा गया।
उपस्थित लोगों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों डॉ वंदना सिंह, संजय कुमार, भागीरथी यादव, अनंतराम गौतम, अनिल दूबे, सीता कुमारी,अनीता वर्मा का योगदान अहम रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण वर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और अगले शैक्षिक सत्र की अपनी योजनाओं को मंच के माध्यम से सभी को बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश कुमार सिंह ने किया। विद्यासागर वर्मा, सहदेव प्रसाद, काशीराम वर्मा, अमर चंद्र वर्मा, हरि सिंह एवं रामजी वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

        ➖    ➖     ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर