बस्ती : मरवटिया पाण्डेय में डॉ. द्विवेदी परिवार ने कराई रामकथा अमृत वर्षा, भण्डारे के साथ मेडिकल कैम्प सम्पन्न

                          (विशाल मोदी)

बस्ती (उ.प्र.)। आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) और आर्मी बेस हॉस्पिटल दिल्ली के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर मेजर डा. अभिषेक द्विवेदी तथा महर्षि बशिष्ठ बस्ती मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सौरभ द्विवेदी के पिता डा. राधेश्याम द्विवेदी और मां श्रीमती कमला द्विवेदी के सौजन्य से नगर बाजार क्षेत्र के गांव मरवटिया पाण्डेय में सात दिवसीय रामकथा अमृत वर्षा का आयोजन धूमधाम से किया गया। समापन अवसर पर विशाल भण्डारे के साथ ही बृहद स्वास्थ्य शिविर का भी सफल आयोजन किया गया।

डॉ. राधेश्याम द्विवेदी और इनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमला द्विवेदी ने सात मार्च 2022 को अपने परिवारिक गुरु घराना श्री राम बल्लभाकुंज वेदांती जी मंदिर के आचार्य श्री राम शंकर दास महाराज से गुरु मन्त्र की दीक्षा लिया है। जिसके परवर्ती क्रिया के रूप मे 8 मार्च को श्री सत्य नारायण कथा का आयोजन किया गया।
आठ मार्च से तेरह मार्च तक सप्ताहिक श्री रामकथा की अमृत वर्षा संत श्री ज्ञान प्रकाश के श्री मुख से कई गयी। जिसे क्षेत्रीय जनता ने बहुत भाव विभोर होकर सुना। कथा के समापन अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं ने सुमधुर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पर नोवा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेण्टर और एपेक्स डाइग्नोस्टिक कैली रोड बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 से अधिक मरीजों का परीक्षण और नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।

 
इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक के रुप में आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. सौरभ द्विवेदी , रेडियोलाजिस्ट डॉ. तनु मिश्रा, डॉ. एस. पी. उपाध्याय, डॉ. उमेश कुमार उपाध्याय आदि ने मरीजों का परीक्षण और निशुल्क दवा वितरित किया गया। नोवा हॉस्पिटल बस्ती के स्टाफ आकाश कुमार, विपिन कुमार, दिग्विजय त्रिपाठी, राघवेंद्र कुमार, कु. रेखा, कु.हर्षिता एवं अखिलेश आदि ने व्यवस्था का कुशल संचालन किया।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत