नवनिर्वाचित विधायक और समर्थकों पर एफआईआर
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सिद्धार्थनगर (उ.प्र.)। विधानसभा चुनाव 2022 में डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतीं समाजवादी पार्टी की सैयदा खातून और उनके समर्थकों पर नारेबाजी और धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इन्होंने सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर जीत हासिल की है।
मामले में सैयदा खातून सहित 250 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इस आशय का वीडियो वायरल होने के बाद डुमरियागंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है। डुमरियागंज थाने के एसएसआई रमाकांत सरोज ने दस मार्च की रात थाने में तहरीर दी है। इसके मुताबिक गुरुवार रात गश्त के दौरान सपा कार्यालय पर नारेबाजी हो रही थी। पहुंच कर मना किया गया लेकिन कोई माना नहीं। उनसे बताया भी गया कि धारा 144 लगी है और इस तरह गतिविधि नहीं की जा सकती है। एसएसआई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रात में ही सपा से चुनाव जीतने वाली सैयदा खातून समेत 250 अज्ञात सपा समर्थकों पर धारा 144 के उललंघन के आरोप में धारा 188 व 143 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। इस बीच वहीं का एक वीडियो वायरल हुआ, जो गुरुवार रात का ही बताया जा रहा है। इसमें कुछ उन्मादी नारेबाजी के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने जैसे नारे लगा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 15 लोगों को चिह्नित कर शुक्रवार को उन पर धारा 143, 153 (ए), 188 व 505 (2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि डुमरियागंज से जीतीं सैय्यदा खातून सहित ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ डुमरियागंज थाने में गुरुवार 10 मार्च की रात धारा 144 उल्लंघन संबंधी केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को उन्हीं में से 15 लोगों को चिन्हित कर धार्मिक उन्माद फैलाने का भी केस दर्ज किया गया है। नव निर्वाचित विधायक सैयदा खातून ने कहा है कि जिले से मैं जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद देर रात अपने कार्यालय पहुंची। नारे से संबंधित जो बातें हैं, उस समय मैं मौके पर नहीं थी। कार्यालय संबंधी जो भी वीडियो वायरल हो रहा है उसको एडिट करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जीतने के बाद क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखना मेरी प्राथमिकता है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628