बस्ती : प्रियंका के साथ देवेन्द्र ने किया रोड शो, विकास और रोजगार के नाम पर वोट करेगी जनता : बसन्त चौधरी
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। सूबे के विधानसभा चुनाव के छठें चरण का चुनाव प्रचार कल शाम बन्द हो चुका है। चुनाव प्रचार के बन्द होने से ठीक पहले ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस्ती आकर रोड शो किया और कांग्रेस प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भर दिया। रोड शो के दौरान बस्ती सदर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र श्रीवास्तव उनके साथ रहे और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते रहे।
रूधौली से कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने कहा कि प्रियंका जी के आने से कांग्रेस के प्रति जनता आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास और रोजगार हमारा मुख्य मुद्दा है। जनता को हमारी कर्मठता के आधार पर वोट चाहिए। यदि हमारे जैसे प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतेंगे, तो जनता को पछताना पड़ेगा। कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने कहा कि जाति, धर्म और सम्प्रदाय की राजनीति विकास में बहुत बड़ी बाधा है। विकास के नाम पर जनता को बरगलाया नहीं जा सकता।बसन्त ने कहा कि मैं चुनाव जीतूंगा तो रूधौली की तकदीर बदल जाएगी। बेटा, बेटी, बहू को रोजी रोजगार से जोड़ना है तो 3 मार्च को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर सहयोग करें।बस्ती सदर कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अन्य उम्मीदवार अपनी गरीबी दूर करने के लिये चुनाव मैंदान में हैं जबकि उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को दूर करते हुए विकास की दिशा में कार्य करने की चिन्ता है। देवेन्द्र ने कहा कि खोखली बयानबाजी के बल पर राजनीति नहीं हो सकती। जनता को कार्य दिखना चाहिए। कागजी और भाषणों की राजनीति से जनता ऊब चुकी है। देवेन्द्र ने कहा कि यदि जनता ने मौका दिया तो विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ऐसे विकास कार्य होंगे, जो अभी तक किसी ने किया। प्रियंका गांधी के रोड शो में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, बस्ती सदर कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रूधौली प्रत्याशी बसन्त चौधरी, कप्तानगंज प्रत्याशी अम्बिका सिंह, महादेवा प्रत्याशी बृजेश कुमार आर्य और हर्रैया प्रत्याशी लोबनी सिंह, वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर द्विवेदी, डॉ. दीपेन्द्र सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628