संतकबीरनगर : सर्वेश राय और एसओजी ने महज चार घंटे में कर दिया 7.92 लाख की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार, रकम बरामद

 
                             (अर्जुन सिंह)
संतकबीरनगर नगर (उ.प्र.)। जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में हुई करीब आठ लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय एवं एसओजी टीम ने चार घंटे में लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटी हुई रकम भी बरामद कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय की प्रशंसा हो रही है।
उक्त घटना में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट की घटना का 04 घंटे में किया गया सफल अनावरण कर दिया गया। इतना ही नहीं लूट के 7 लाख 92 हजार एक सौ रु. की शतप्रतिशत की गयी बरामदगी भी कर ली गयी। पुलिस टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल न. यूपी 58 ई - 9619 भी बरामद कर ली गयी है। दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावां निवासी रामचन्द्र पुत्र स्व. श्रीराम सुभग ने सेमरियावां निवासी संदीप पुत्र स्वामीनाथ को अपने रिश्तेदार (गोरखपुर) के यहां पैसा लाने के लिये भेजा था, जो 792100 रुपये लेकर आ रहा था। रास्ते में सालेहपुर व नव्वागांव (च्यूटना) के बीच में दो बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल में ठोकर मारकर गिरा दिया तथा पैसा छीनकर भाग गये । घटना के सम्बन्ध में थाना दुधारा पर मुअसं. 84 / 2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद डॉ. कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा सर्वेश राय व प्रभारी एसओजी. धर्मेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम को उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज इस्लामाबाद तिराहे के पास से कमल कुमार वर्मा पुत्र गोपाल प्रसाद एवं गनेश राजपूत पुत्र नन्दलाल राजपूत को दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बरामद अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में थाना दुधारा पर मुअसं. 87 / 2022 व 88 / 2022 धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार कमल बाघनगर एवं गनेश सेमरियावां टोला बौलिया का निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्तोंं नेे पूछताछ में बताया कि हम दोनों लोग कल 12 मार्च को सायं करीब 5 बजे के आसपास नौवांगांव रविदास मंदिर के पास संदीप जो सेमरियावां का है और गोरखपुर से पैसा लेकर आ रहा था, से लूट किये है। गिरफ्तार गनेश भी वहीं काम करता है, जिनके यहाँ संदीप काम करता है । गणेश को 11 माार्च को सांय को जानकारी हो गयी थी कि कल संदीप अपने मालिक रामचन्द्र के रिश्तेदारी में गोरखपुर जायेगा और वहाँ से पैसा लेकर आयेगा। गनेश राजपूत ने बताया कि साहब मैंने लोन लिया था। बारह मार्च को लोन का पैसा जमा करने की अन्तिम तिथि थी। इसके अतिरिक्त भी हम दोनों को पैसे की जरुरत थी। 12 मार्च को गनेश ने दुकान से छुट्टी लेे ली। हम दोनों कांटे चौराहे पर पहुंचकर संदीप का इन्तजार करने लगे। जैसे ही संदीप आया उसका हम लोग पीछा करने लगे। नौवागांव रविदास मंदिर के पास उसे मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिये और उससे पैसे का बैग छीनकर साफियाबाद होते हुये बस्ती चले गये। वहां से रात में वापस आये और पैसे का बैग कमल वर्मा द्वारा अपनी दुकान पर रख दिया गया। जिसमें से दोनों लोगों ने एक-एक लाख रुपया खर्च के लिये निकाला लिया। शेष पैसा रखकर बाद में बांटने के लिये छोड़ दिया गया। घटना के समय गनेस को संदीप न पहचाने इसलिये उसने हेल्मेट लगाया था। यह जो पैसा हमारे पास से मिला है वह उसी लूट का पैसा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अमरनाथ यादव, हेका. मोतीलाल यादव, ओम प्रकाश यादव, इन्द्रजीत यादव, अनूप राय, का. राजेश कुमार , गणेश प्रसाद, इन्द्रेश राजभर, सोनू कुमार, अरविन्द यादव, चालक हेका. प्रमोद सिंह के साथ एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हेका. विनोद यादव, का. ऋषिदेव तिवारी रमेश यादव, अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार कुशवाहा (सर्विलांस सेल), एवं मनीष गुप्ता (सर्विलांस सेल) शामिल रहे।
        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित