भड़काऊ पोस्ट से मतगणना में बाधा डालने वाले 4 पर एफआईआर, दो गिरफ्तार

 

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। सोशल मीडिया पर जनता को भड़काने का प्रयास करते हुए मतगणना स्थल पर लाठी व कैमरा लेकर पहुंचने की अपील करने के मामले में पुलिस ने चार व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ये मुकदमें जिले के वाल्टरगंज, पैकोलिया व लालगंज थाने में दर्ज हुए हैं। पैकोलिया पुलिस ने राहुल यादव और राहुल सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जिले के पैकोलिया थाने में पंजीकृत मुअसं. 44 / 22 पर आईपीसी की धारा 150,153, 504 एवं 506 में नामित अभियुक्त पैकोलिया के बरगदवा निवासी राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह एवं महुआ निवासी राहुल यादव पुत्र रामसागर यादव को गिरफ्तार किया कर लिया है।वाल्टरगंज पुलिस ने प्रमोद यादव के ऊपर एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें कहा गया है कि फेस बुक पर प्रमोद यादव निवासी पिपराहिक्का के नाम से की गई पोस्ट में लिखा गया कि मतगणना स्थल पर लाठी व कैमरा लेकर अधिक संख्या में पहुंचने को कहा गया। आरोप है कि लोक सेवक को हमले की धमकी देते हुए मतगणना प्रभावित करने का प्रयास किया गया। लालगंज पुलिस ने रक्सा निवासी दयाशंकर यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें कहा गया है कि विवेक यादव के फेस बुक आईडी पर लगे फोटो पर दयाशंकर यादव निवासी रक्सा थाना लालगंज ने पोस्ट कर आम जान मानस को भड़काने का प्रयास किया। इसमें कहा कि मतगणना स्थल पर लाठी लेकर पहुंचना है जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित करने की मंशा दिखती है। दयाशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम