बस्ती : चाकू मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार, पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती) । स्थानीय सोनहा थाना क्षेत्र के वाहिद चक गांव में चाकू मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। यह खुलासा और गिरफ्तारी सोनहा पुलिस, एण्टी नारकोटिक्स एवं सर्विलांस टीम ने किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पचीस हजार रुपये ईनाम दिया है।
एसपी आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली अम्बिका राम के पर्यवेक्षण में वाहिद चक (झिंगउवा पुरवा) निवासी अंकलेश वर्मा पुत्र राम सुभाष वर्मा को आज रूधौली मोड़ कस्बा भानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। एसपी ने हत्या की घटना का खुलासा करने एवं हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को रु. पचीस हजार के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।बता दें कि चार मार्च को सुबह वाहिद चक (झिंगउवा पुरवा) निवासी लालदेव पुत्र हरीराम की लाश सुबाष वर्मा के खेत के पास गेहूं के खेत में लहूलुहान पड़ी मिली थी। लालदेव की पत्नी ने पुलिस को बताया कि तीन मार्च को सायं करीब सात बजे लालदेव के मोबाइल पर किसी ने फोन किया और वह अपने मोटर साइकिल से घर से कहीं चले गये । कुछ देर बाद उसने फोन किया तो एक बार फोन आया उसके बाद फोन रिसीव नही हुआ । आस-पास खोजबीन किया फिर जाकर सो गयी। चार मार्च को सुबह सात बजे पता चला कि मेरे पति की मोटर साइकिल सुबाष वर्मा के खेत का पास पड़ी है तथा मेरे पति का शव चकरोड के बगल गेहूँ के खेत मे पड़ा है। उसने पति की हत्या की आशंका जताई। मामले में सोनहा थाने में मुअसं. 41 / 2022 आईपीसी की धारा 302 के तहत पंजीकृत गया था।
गिरफ्तार अंकलेश वर्मा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लालदेव मेरे प्रेम सम्बन्ध को लेकर हमेशा मुझे ताना मारता था। इस बात से छुब्ध होकर मैने लालदेव को मारने का षडयंत्र किया । दो मार्च को लालदेव को शराब पिलाने के लिए बुलाया तथा दो शीशी शराब दिया, जिसमें से एक शीशी शराब पीकर दूसरा लेकर चला गया। फिर तीन मार्च को शराब के लिए शाम करीब 7 बजे बुलाया तथा धोखे से लालदेव के गले पर धारदार चाकू से वार कर हत्या कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्र, प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम उनि. योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उनि. रामदेव, उनि. अरविन्द कुमार मौर्य, प्रभारी सर्विलांस सेल उनि. दुर्विजय, का. विनय कनौजिया, विजय प्रकाश राय, इरशाद खाँ, सुभेन्द्र तिवारी थाना सोनहा बस्ती व एण्टी नारकोटिक्स टीम के हेका. महेन्द्र यादव, कुलदीप यादव, का. शिवचरन, और रमेश कुमार गुप्ता तथा सर्विलांस सेल बस्ती के का. सत्येन्द्र सिंह शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628