उप्र विस. चुनाव : निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई : सीडीओ
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दोषी कर्मचारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त चेतावनी सीडीओ / कार्मिक प्रभारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दिया है। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजना सुनिश्चित करें।
सीडीओ ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का पहला प्रशिक्षण 07 फरवरी से 10 फरवरी तक शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेज में दो पाली में प्रातः 09.00 बजे से 01.00 बजे तक तथा अपरान्ह 01.00 बजे से 05.00 बजे तक सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि एक पाली में 800 कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभागार में मतदान प्रक्रिया की सैद्धान्तिक प्रशिक्षण देने के बाद कमरों में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन संचालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए कक्षवार मास्टर ट्रेनर्स की ड्यिूटी लगायी गयी है। साथ ही कक्ष संख्यावार पीठासीन एवं मतदान अधिकारी की उपस्थिति लेने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के दौरान 07 से 10 फरवरी तक बूस्टर डोज लगाने के लिए दो चिकित्सा टीम किसान डिग्री कालेज में तैनात करें। उन्होंने बीमारी के आधार पर मतदान ड्यिूटी से मुक्त किए जाने के लिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक की टीम गठित करने का भी निर्देश दिया है, जिनके रिपोर्ट के आधार पर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्य हेतु सभी कर्मचारियों को प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमओ के साथ-साथ जिला होम्योपैथी अधिकारी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेडिसिन किट, सेनेटाइजर, मास्क का वितरण करायें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बस्ती को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को देखते हुए महाविद्यालय परिसर, प्रशिक्षण हाल तथा सभी कमरों की नियमित सफाई एवं सैनेटाइजेशन करायें। इसके लिए पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती करें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628