दूधराम के समर्थन में डॉ. रेनू और लता का जनसम्पर्क तेज
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले की एकमात्र सुरक्षित विधानसभा सीट 311 महादेवा क्षेत्र से सपा - सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक दूधराम के समर्थन में महिला टीम ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।
युवा महिला नेत्री डॉ. रेनू भारती और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लता देवी ने आज बहादुरपुर क्षेत्र में जनता से सीधा जनसम्पर्क करते पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का जिक्र किया। इनका ज्यादा फोकस चुनाव चिह्न के संशय को दूर करना रहा। क्योंकि गठबंधन का उम्मीदवार होने के नाते इनका चुनाव निशान छड़ी हो गया है।गठबंधन प्रत्याशी दूधराम के चुनाव प्रभारी दिनेश चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ही जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सबका साथ और सबका विकास की भावना को चरितार्थ कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार दूधराम कम से डेढ़ लाख वोट पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे। सर्व समाज का हित गठबंधन की सरकार में ही सुरक्षित है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628