भाजपा को जिताने बस्ती आईं चेतना सिन्हा
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । प्रवास के दौरान बस्ती पहुँच कर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लगातार सक्रिय होकर जनसम्पर्क कर रही बिहार प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा विस्तारक श्रीमती चेतना सिन्हा ने गनेशपुर में चौपाल लगाकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया।
इसी के साथ श्रीमती चेतना सिन्हा ने सदर विधानसभा के कटरा चौराहे पर योजनाओं की तख्ती के द्वारा जनसंपर्क किया गया।श्रीमती चेतना सिन्हा ने गत विधानसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर भाजपा को कम मत मिला था उन बूथों पर सक्रियता बढ़ाने और मतदाताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देतें हुए मत प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।श्रीमती चेतना सिन्हा ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, जनधन खाता, किसान सम्मान निधि सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को केंद्र और प्रदेश सरकारो ने लाभ दिलाया।सदर विधानसभा में श्रीमती चेतना सिन्हा द्वारा लगातार पार्टी उम्मीदवार दयाराम चौधरी में पक्ष ने अनवरत जनसंपर्क पर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया जा रहा है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628